{"_id":"6931e1425fbf6f5e070d2413","slug":"brick-kiln-accountant-murdered-with-sharp-weapon-gonda-news-c-100-1-slko1026-148270-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: ईंट-भट्ठे के मुनीम की धारदार हथियार से हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: ईंट-भट्ठे के मुनीम की धारदार हथियार से हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
मृतक मुनीम की फाइल फोटो।
विज्ञापन
खोड़ारे/बभनान। छपिया थाना क्षेत्र के साबरपुर गांव स्थित ईंट-भट्ठे के मुनीम राम सजीवन वर्मा (35) की बुधवार रात सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने सिर, गले व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए। इस मामले में ईंट-भट्ठा मालिक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अयोध्या के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र स्थित अमसिन गांव निवासी मुनीम राम सजीवन वर्मा छपिया स्थित ईंट-भट्ठे पर मुनीम थे। बुधवार रात वह खाना खाने के बाद भट्ठे पर सो गए। उनके पास ही ईंट-भट्ठे के मजदूर छोटेलाल निवासी लक्ष्मीनगर ग्रांट तथा राजेंद्र प्रसाद वर्मा निवासी नसरथपुर तारुन अयोध्या भी सो रहे थे। तभी देर रात अचानक चीख-पुकार सुनकर छोटेलाल व राजेंद्र की नींद खुल गई। उन्होंने देखा तो राम सजीवन खून से लथपथ पड़े थे। साथियों ने तत्काल राम सजीवन को मेडिकल कॉलेज अयोध्या ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
उधर, बृहस्पतिवार सुबह हत्या की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी मनकापुर और थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार घटनास्थल पहुंचे और निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मजदूरों से पूछताछ की। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। मौके से खून के नमूने, बिस्तर, कपड़ों और अन्य साक्ष्य एकत्र किए। घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
सीओ उदित नारायण पालीवाल ने बताया कि ईंट-भट्ठा मालिक की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस टीम सहित तीन विशेष जांच टीमें गठित की गईं हैं।
Trending Videos
अयोध्या के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र स्थित अमसिन गांव निवासी मुनीम राम सजीवन वर्मा छपिया स्थित ईंट-भट्ठे पर मुनीम थे। बुधवार रात वह खाना खाने के बाद भट्ठे पर सो गए। उनके पास ही ईंट-भट्ठे के मजदूर छोटेलाल निवासी लक्ष्मीनगर ग्रांट तथा राजेंद्र प्रसाद वर्मा निवासी नसरथपुर तारुन अयोध्या भी सो रहे थे। तभी देर रात अचानक चीख-पुकार सुनकर छोटेलाल व राजेंद्र की नींद खुल गई। उन्होंने देखा तो राम सजीवन खून से लथपथ पड़े थे। साथियों ने तत्काल राम सजीवन को मेडिकल कॉलेज अयोध्या ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, बृहस्पतिवार सुबह हत्या की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी मनकापुर और थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार घटनास्थल पहुंचे और निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मजदूरों से पूछताछ की। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। मौके से खून के नमूने, बिस्तर, कपड़ों और अन्य साक्ष्य एकत्र किए। घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
सीओ उदित नारायण पालीवाल ने बताया कि ईंट-भट्ठा मालिक की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस टीम सहित तीन विशेष जांच टीमें गठित की गईं हैं।