{"_id":"68cc4de7dd9293013302245e","slug":"excellent-and-inactive-teachers-will-be-marked-gonda-news-c-100-1-gon1001-144131-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: उत्कृष्ट और निष्क्रिय शिक्षक होंगे चिह्नित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: उत्कृष्ट और निष्क्रिय शिक्षक होंगे चिह्नित
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
गोंडा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों के निष्क्रिय शिक्षकों को सक्रिय करने व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने का नया तरीका खोजा गया है। ब्लॉक के अधिकारी विकासखंडवार शिक्षकों के साथ बैठक कर उनकी कार्यशैली की समीक्षा करेंगे। इसके बाद अपनी रिपोर्ट देंगे, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि 24 सितंबर तक ब्लॉकवार बैठक की जाएगी। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बृहस्पतिवार को परसपुर व हलधरमऊ बीआरसी में शिक्षकों के साथ खुली बैठक कर चर्चा की गई। जिसमें कार्यों में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को निष्क्रिय शिक्षक का तमगा देकर कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
बीएसए ने बताया कि इस नए प्रयोग से शिक्षकों में प्रतिस्पर्धा की भावना आएगी और वे उत्कृष्ट शिक्षक बनने के लिए मेहनत करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयवार पौधरोपण किया जाए। स्वच्छ एवं हरित विद्यालय के तहत साफ-सफाई कराई जाए। शैक्षिक कैलेंडर का अनुपालन किया जाए। नियमित गुणवत्तापूर्ण एमडीएम का वितरण किया जाय। सत्र परीक्षा का परिणाम पीटीएम के माध्यम से अभिभावकों के साथ साझा किया जाए।
अत्यधिक नामांकन वाले 13 प्रधानाध्यापक सम्मानित
हलधरमऊ। ब्लॉक संसाधन केंद्र में बृहस्पतिवार को बीएसए अतुल तिवारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बीईओ श्रवण कुमार तिवारी ने यू डायस पर परिषदीय विद्यालयों के नामांकन, विद्यालयवार लक्ष्य की पूर्ति, स्वच्छ एवं हरित विद्यालय की प्रगति और शैक्षिक कैलेंडर के अनुपालन की समीक्षा की। इस अवसर पर अत्यधिक नामांकन वाले 13 प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन प्रधानाध्यापकों में रामेश्वर प्रसाद सैनी, अनुज गौतम, अफजल हुसैन, अतीउल्लाह, विवेक कुमार पांडेय आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक संयोजक देवकी नंदन शुक्ल, हृदयेश आर्य, मनीष कुमार और कई शिक्षक मौजूद रहे।

बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि 24 सितंबर तक ब्लॉकवार बैठक की जाएगी। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बृहस्पतिवार को परसपुर व हलधरमऊ बीआरसी में शिक्षकों के साथ खुली बैठक कर चर्चा की गई। जिसमें कार्यों में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को निष्क्रिय शिक्षक का तमगा देकर कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएसए ने बताया कि इस नए प्रयोग से शिक्षकों में प्रतिस्पर्धा की भावना आएगी और वे उत्कृष्ट शिक्षक बनने के लिए मेहनत करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयवार पौधरोपण किया जाए। स्वच्छ एवं हरित विद्यालय के तहत साफ-सफाई कराई जाए। शैक्षिक कैलेंडर का अनुपालन किया जाए। नियमित गुणवत्तापूर्ण एमडीएम का वितरण किया जाय। सत्र परीक्षा का परिणाम पीटीएम के माध्यम से अभिभावकों के साथ साझा किया जाए।
अत्यधिक नामांकन वाले 13 प्रधानाध्यापक सम्मानित
हलधरमऊ। ब्लॉक संसाधन केंद्र में बृहस्पतिवार को बीएसए अतुल तिवारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बीईओ श्रवण कुमार तिवारी ने यू डायस पर परिषदीय विद्यालयों के नामांकन, विद्यालयवार लक्ष्य की पूर्ति, स्वच्छ एवं हरित विद्यालय की प्रगति और शैक्षिक कैलेंडर के अनुपालन की समीक्षा की। इस अवसर पर अत्यधिक नामांकन वाले 13 प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन प्रधानाध्यापकों में रामेश्वर प्रसाद सैनी, अनुज गौतम, अफजल हुसैन, अतीउल्लाह, विवेक कुमार पांडेय आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक संयोजक देवकी नंदन शुक्ल, हृदयेश आर्य, मनीष कुमार और कई शिक्षक मौजूद रहे।