सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   The fields of Bari Majha and Sakipur are getting submerged in Saryu

Gonda News: सरयू में समा रहे बाड़ी माझा व साकीपुर के खेत

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Fri, 19 Sep 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
The fields of Bari Majha and Sakipur are getting submerged in Saryu
करनैलगंज में रामलीला का मंचन करते कलाकार। - संवाद
विज्ञापन
करनैलगंज/विश्नोहरपुर। सरयू नदी में पानी बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। नदी खतरे के निशान 106.070 से 13 सेंटीमीटर ऊपर 106.200 मीटर पर पहुंच गई है। वहीं, साकीपुर के तीन व बाड़ी माझा के छह किसानों के खेत कटान की जद में आ गए हैं। इससे माझावासियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ने लगी है।
loader

सरयू के बढ़ते जलस्तर के चलते ब्योंदा माझा गांव का मुख्य मार्ग सहित सभी मजरों के संपर्क मार्ग जलमग्न हो चुके हैं। सभी मजरे पानी से घिर गए हैं। लोगों के आवागमन के साथ ही जरूरत की चीजों को लेकर समस्याएं बढ़ गई हैं। प्रधान केशवराम यादव ने बताया कि 15 दिन पहले बाढ़ पूरी तरह खत्म नहीं हुई थी, लेकिन लेखपाल ने नाव हटवा दी। लोग पानी में चलकर ही आवागमन कर रहे हैं। अब पानी फिर बढ़ गया है, लेकिन नाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने नाव उपलब्ध कराने की मांग की है। दत्तनगर के प्रधान राजाराम यादव ने बताया कि बाड़ी मजरे में सतीचंद, फतेहबहादुर, गेनऊ, फूलचंद, ननके व रामसजीवन के धान व गन्ने के खेत कट रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष का मुआवजा नहीं मिला और इस बार भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। साकीपुर में अंबर, गम्मा, राम सुफल का खेत कट रहा है। यहां के लोग भी मुआवजे व अन्य लाभ से वंचित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सरयू नदी का जलस्तर बुधवार को खतरे के निशान से तीन सेंटीमीटर नीचे तथा पानी का डिस्चार्ज करीब 3.21 लाख क्यूसेक था। बृहस्पतिवार को जलस्तर बढ़ते हुए खतरे के निशान से 13 सेंटीमीटर ऊपर चला गया। एक बार फिर बाढ़ का पानी गांवों की तरफ बढ़ने लगा है। ग्राम नकहरा, चंदापुर किटौली, पसका, घरकुइयां, बहुवन मदार मांझा के ग्रामीण चिंतित हैं। चंदापुर किटौली के प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश द्विवेदी का कहना है कि जलस्तर बढ़ रहा है। गांव के तीन मजरे पानी से घिरने लगे हैं। बाढ़ खंड के सहायक अभियंता पंकज आर्य का कहना है कि बाढ़ की स्थिति पूरी तरह सामान्य है। बांध को कोई खतरा नहीं है।

करनैलगंज में रामलीला का मंचन करते कलाकार। - संवाद

करनैलगंज में रामलीला का मंचन करते कलाकार। - संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed