{"_id":"68cc4e8c2421558d9408e8c7","slug":"woman-drowns-while-crossing-river-gonda-news-c-100-1-slko1026-144142-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: नदी पार करते समय महिला की डूबकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: नदी पार करते समय महिला की डूबकर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मनकापुर। मछलीगांव लौकहा निवासी लक्ष्मी उर्फ सुरसता निषाद (30) की बृहस्पतिवार को मनवर नदी पार करते समय डूबकर मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, लक्ष्मी दोपहर में भैंस चराने के लिए अपने गांव लौकहा के पास छठ घाट पर गई थीं। भैंस की पूंछ पकड़कर वह नदी पार करने लगीं। तभी भैंस अचानक पानी में बैठ गई। इससे लक्ष्मी गहरे पानी में डूब गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू शुरू किया। चार घंटे की मशक्कत के बाद लक्ष्मी का शव नदी से निकाला गया। लक्ष्मी के चार बेटियां और दो बेटे हैं। पति महाराष्ट्र में मजदूरी करते हैं। लक्ष्मी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने नदी पार करते समय सतर्क रहने की लोगों से अपील की है। (संवाद)

पुलिस के अनुसार, लक्ष्मी दोपहर में भैंस चराने के लिए अपने गांव लौकहा के पास छठ घाट पर गई थीं। भैंस की पूंछ पकड़कर वह नदी पार करने लगीं। तभी भैंस अचानक पानी में बैठ गई। इससे लक्ष्मी गहरे पानी में डूब गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू शुरू किया। चार घंटे की मशक्कत के बाद लक्ष्मी का शव नदी से निकाला गया। लक्ष्मी के चार बेटियां और दो बेटे हैं। पति महाराष्ट्र में मजदूरी करते हैं। लक्ष्मी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने नदी पार करते समय सतर्क रहने की लोगों से अपील की है। (संवाद)