{"_id":"68cc4f46d9e66dc09f079c7d","slug":"ramas-arrow-took-the-life-of-tadka-gonda-news-c-100-1-slko1028-144122-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: श्रीराम के बाण से निकले ताड़का के प्राण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: श्रीराम के बाण से निकले ताड़का के प्राण
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
करनैलगंज। नगर के गुड़ाही बाजार में चल रहे रामलीला महोत्सव में बुधवार रात मुनि आगमन व ताड़का वध की लीला का मंचन किया गया। कलाकारों की बेहतर प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।श्रीराम का बाण लगते ही ताड़का के प्राण निकल गए। पूरा पंडाल श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।
मंचन में दिखाया गया कि राक्षसों के उत्पात से यज्ञ व जप-तप करने वाले ऋषि-मुनि परेशान हैं। महर्षि विश्वामित्र ने राजा दशरथ से भगवान श्रीराम व लक्ष्मण को साथ ले जाकर धर्म की रक्षा कराई। लीला में राम ने ताड़का और सुबाहु का वध कर धर्म की रक्षा की। लीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया। भगवान श्रीराम की भव्य झांकी भी दिखाई गई। कार्यक्रम में दिलखुश वैश्य, कन्हैयालाल वर्मा, कैलाश सोनी, अनुज जायसवाल, आयुष सोनी आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई। इस मौके पर शिवनंदन वैश्य, श्रीनाथ रस्तोगी, राजेंद्र वर्मा, अरमान पुरवार, अभिषेक पुरवार, रिंकू पुरवार, संजीव मोदनवाल, गौरव वैश्य, अंकित जायसवाल आदि मौजूद रहे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक में तैयारियों पर चर्चा
गोंडा। केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के तत्वावधान में दुर्गा पूजा समितियों की बैठक झूलेलाल धर्मशाला में आयोजित हुई। महासमिति के अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि एक पखवाड़ा पहले ही समितियों की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को पत्र दिया जा चुका है। महामंत्री राकेश वर्मा गुड्डू ने कहा कि सभी समितियों के लोग महासमिति और शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन विजयदशमी के दिन दो अक्तूबर को किया जाएगा। बैठक में ओमप्रकाश सोनी, राजा बाबू गुप्ता, भरत गिरि, आशीष मोदनवाल, दिनेश कश्यप, अमित गुप्ता, कमल बाबा, बबलू वर्मा, अंकुर गर्ग, श्यामचंद गुप्ता, अतुल श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, बिरजू कुमार, रवि गुप्ता मौजूद रहे। (संवाद)

मंचन में दिखाया गया कि राक्षसों के उत्पात से यज्ञ व जप-तप करने वाले ऋषि-मुनि परेशान हैं। महर्षि विश्वामित्र ने राजा दशरथ से भगवान श्रीराम व लक्ष्मण को साथ ले जाकर धर्म की रक्षा कराई। लीला में राम ने ताड़का और सुबाहु का वध कर धर्म की रक्षा की। लीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया। भगवान श्रीराम की भव्य झांकी भी दिखाई गई। कार्यक्रम में दिलखुश वैश्य, कन्हैयालाल वर्मा, कैलाश सोनी, अनुज जायसवाल, आयुष सोनी आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई। इस मौके पर शिवनंदन वैश्य, श्रीनाथ रस्तोगी, राजेंद्र वर्मा, अरमान पुरवार, अभिषेक पुरवार, रिंकू पुरवार, संजीव मोदनवाल, गौरव वैश्य, अंकित जायसवाल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक में तैयारियों पर चर्चा
गोंडा। केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के तत्वावधान में दुर्गा पूजा समितियों की बैठक झूलेलाल धर्मशाला में आयोजित हुई। महासमिति के अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि एक पखवाड़ा पहले ही समितियों की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को पत्र दिया जा चुका है। महामंत्री राकेश वर्मा गुड्डू ने कहा कि सभी समितियों के लोग महासमिति और शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन विजयदशमी के दिन दो अक्तूबर को किया जाएगा। बैठक में ओमप्रकाश सोनी, राजा बाबू गुप्ता, भरत गिरि, आशीष मोदनवाल, दिनेश कश्यप, अमित गुप्ता, कमल बाबा, बबलू वर्मा, अंकुर गर्ग, श्यामचंद गुप्ता, अतुल श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, बिरजू कुमार, रवि गुप्ता मौजूद रहे। (संवाद)