{"_id":"68cc4e763551405dbc036ad7","slug":"toy-drone-found-in-sakraura-gonda-news-c-100-1-brp1002-144126-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: सकरौरा में मिला खिलौना ड्रोन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: सकरौरा में मिला खिलौना ड्रोन
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:54 PM IST
विज्ञापन

करनैलगंज के सकरौरा पश्चिमी में मिला ड्रोन। स्रोत: सोशल मीडिया
विज्ञापन
गोंडा। सकरौरा पश्चिमी बुधवार देर रात एक युवक खिलौना ड्रोन उड़ा रहा था। गश्त पर निकली पुलिस टीम ने देखा तो युवक को दौड़ा लिया, लेकिन वह भाग निकला। पुलिस को मौके पर काले रंग का खिलौना ड्रोन मिला है।
एएसपी (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने बताया कि चोरी की अफवाह रोकने के लिए गांवों में रात के समय गश्त बढ़ा दी गई है। करनैलगंज कोतवाल तेज प्रताप सिंह बुधवार रात टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर निकले। सकरौरा पश्चिमी मोहल्ले के पास एक युवक रिमोट से ड्रोन उड़ाता दिखा। पुलिस के दौड़ाने पर वह भाग गया। एएसपी ने बताया कि ड्रोन बरामद किया गया, लेकिन जांच में वह खिलौना निकला। आरोपी की तलाश में टीम लगाई गई है।
117 ड्रोन स्वामियों ने कराया पंजीकरण
पुलिस का कहना है कि मौजूदा समय में जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों द्वारा खिलौना ड्रोन उड़ाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही ड्रोन से चोरों द्वारा रेकी करने एवं चोरी की घटनाओं से संबंधित अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि अब तक 117 ड्रोन स्वामियों का पंजीकरण एवं सत्यापन किया जा चुका है। बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
ड्रोन तो कहीं चोर दिखने की खबर से मची रही अफरातफरी
परसपुर। क्षेत्र में ड्रोन उड़ने और चोरों की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार रात कस्बे के राजपुर मोहल्ले में एकसाथ तीन ड्रोन दिखने की चर्चा फैल गई। अंकित रस्तोगी और नागेश कौशल सहित कई लोगों ने दावा किया कि रात में तीन ड्रोन आसमान में उड़ते नजर आए। यह खबर फैलते ही मोहल्ले के लोग घरों से निकल आए। सभासद कृष्णकुमार सैनी ने थाने के व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचना दी। मोहल्ले में काफी देर तक अफरातफरी मची रही। मगर ड्रोन दिखने की पुष्टि नहीं हो सकी।
थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि अहेट गांव में ड्रोन उड़ने की सूचना पर जांच की गई, तो वह आसमान का तारा निकला। कटैला गांव में चोर दिखने की अफवाह पर पुलिसकर्मी पहुंचे तो लोगों ने बताया कि काले कपड़े से मुंह ढंके दो लोग दिखे थे, जो ग्रामीणों को देखते ही भाग गए। देर रात मरचौर, चरहुआं, पांडेय पुरवा, जरौली, सुसुंडा, मोहना और शाहपुर गांव में गश्त की गई। पुलिस ने लोगों को समझाया कि अफवाहों पर ध्यान न दें। थानाध्यक्ष ने बताया कि रात में एसपी, एएसपी और सीओ ने भी गांवों का दौरा कर हालात की जानकारी ली। (संवाद)

एएसपी (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने बताया कि चोरी की अफवाह रोकने के लिए गांवों में रात के समय गश्त बढ़ा दी गई है। करनैलगंज कोतवाल तेज प्रताप सिंह बुधवार रात टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर निकले। सकरौरा पश्चिमी मोहल्ले के पास एक युवक रिमोट से ड्रोन उड़ाता दिखा। पुलिस के दौड़ाने पर वह भाग गया। एएसपी ने बताया कि ड्रोन बरामद किया गया, लेकिन जांच में वह खिलौना निकला। आरोपी की तलाश में टीम लगाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
117 ड्रोन स्वामियों ने कराया पंजीकरण
पुलिस का कहना है कि मौजूदा समय में जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों द्वारा खिलौना ड्रोन उड़ाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही ड्रोन से चोरों द्वारा रेकी करने एवं चोरी की घटनाओं से संबंधित अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि अब तक 117 ड्रोन स्वामियों का पंजीकरण एवं सत्यापन किया जा चुका है। बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
ड्रोन तो कहीं चोर दिखने की खबर से मची रही अफरातफरी
परसपुर। क्षेत्र में ड्रोन उड़ने और चोरों की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार रात कस्बे के राजपुर मोहल्ले में एकसाथ तीन ड्रोन दिखने की चर्चा फैल गई। अंकित रस्तोगी और नागेश कौशल सहित कई लोगों ने दावा किया कि रात में तीन ड्रोन आसमान में उड़ते नजर आए। यह खबर फैलते ही मोहल्ले के लोग घरों से निकल आए। सभासद कृष्णकुमार सैनी ने थाने के व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचना दी। मोहल्ले में काफी देर तक अफरातफरी मची रही। मगर ड्रोन दिखने की पुष्टि नहीं हो सकी।
थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि अहेट गांव में ड्रोन उड़ने की सूचना पर जांच की गई, तो वह आसमान का तारा निकला। कटैला गांव में चोर दिखने की अफवाह पर पुलिसकर्मी पहुंचे तो लोगों ने बताया कि काले कपड़े से मुंह ढंके दो लोग दिखे थे, जो ग्रामीणों को देखते ही भाग गए। देर रात मरचौर, चरहुआं, पांडेय पुरवा, जरौली, सुसुंडा, मोहना और शाहपुर गांव में गश्त की गई। पुलिस ने लोगों को समझाया कि अफवाहों पर ध्यान न दें। थानाध्यक्ष ने बताया कि रात में एसपी, एएसपी और सीओ ने भी गांवों का दौरा कर हालात की जानकारी ली। (संवाद)