{"_id":"697b9bea479225381f0ddc22","slug":"gonda-labourer-dies-after-falling-from-building-in-mumbai-gonda-news-c-100-1-slko1026-151179-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: मुंबई में इमारत से गिरकर गोंडा के मजदूर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: मुंबई में इमारत से गिरकर गोंडा के मजदूर की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:12 PM IST
विज्ञापन
हरिबख्श। फाइल फोटो
विज्ञापन
मुजेहना। धानेपुर के दत्तनगर शीरपुरवा निवासी मजदूर हरिबख्श (40) की मुंबई में काम के दौरान नौ मंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार देर रात शव पैतृक गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया।
छोटे भाई जसवंत ने बताया कि हरिबख्श मुंबई में पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) का काम करते थे। वह भी भाई के साथ मुंबई में रहकर काम करते थे। सोमवार को हरिबख्श मुंबई में नौ मंजिला इमारत की बाहरी दीवार पर पीओपी का काम कर रहे थे। तभी अचानक नीचे गिर गए। इससे उनकी मौत हो गई। जसवंत के मुताबिक साथ में काम करने वाले मजदूरों की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। मंगलवार को मुंबई में पोस्टमार्टम के बाद बुधवार देर रात शव लेकर निजी वाहन से पैतृक गांव पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया। हरिबख्श के परिवार में पत्नी प्रिया (35), बेटी शीतल (12), सोनम (7) व बेटा राम गोपाल (5) हैं। पत्नी, बच्चों व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। (संवाद)
Trending Videos
छोटे भाई जसवंत ने बताया कि हरिबख्श मुंबई में पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) का काम करते थे। वह भी भाई के साथ मुंबई में रहकर काम करते थे। सोमवार को हरिबख्श मुंबई में नौ मंजिला इमारत की बाहरी दीवार पर पीओपी का काम कर रहे थे। तभी अचानक नीचे गिर गए। इससे उनकी मौत हो गई। जसवंत के मुताबिक साथ में काम करने वाले मजदूरों की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। मंगलवार को मुंबई में पोस्टमार्टम के बाद बुधवार देर रात शव लेकर निजी वाहन से पैतृक गांव पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया। हरिबख्श के परिवार में पत्नी प्रिया (35), बेटी शीतल (12), सोनम (7) व बेटा राम गोपाल (5) हैं। पत्नी, बच्चों व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
