{"_id":"6973344c0069ef5578081bc9","slug":"husband-murdered-his-wife-for-refusing-to-sell-land-in-gonda-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda: जमीन बेचने से मना किया... तो पति ने कुदाल से वार करके पत्नी को मार डाला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda: जमीन बेचने से मना किया... तो पति ने कुदाल से वार करके पत्नी को मार डाला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, गोंडा
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 23 Jan 2026 02:11 PM IST
विज्ञापन
सार
गोंडा में जमीन बेचने से मना करने पर पति ने कुदाल से वार करके पत्नी को मार डाला। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। आगे पढ़ें पूरा मामला...
रीता देवी की फाइल फोटो, जानकारी लेती पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के गोंडा में शुक्रवार को जमीन बेचने से मना करने पर पति ने पत्नी की कुदाल से हमला करके दिनदहाड़े हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी भाग गया। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।
Trending Videos
घटना खरगूपुर थाना क्षेत्र के भोला जोत मजरा भयक पुरवा की है। सुबह करीब 7 बजे बाबूलाल यादव की पत्नी रीता देवी (35) घर में खाना बना रही थीं। इसी दौरान बाबूलाल ने उस पर जमीन बेचने का दबाव बनाया। विरोध करने पर विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर बाबूलाल ने कुदाल से रीता के सिर पर कई वार किए। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। मृतका के पिता रामसेवक यादव की तहरीर पर पुलिस ने बाबूलाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की तलाश की जा रही है। मृतका को दो बच्चे हैं। बेटा अंकित (17) और बेटी मोहिनी (9) हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
