सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   More than 9.5 lakh potential duplicate voters have been identified by State Election Commission in Gonda

UP Panchayat Election 2026: डुप्लीकेट मतदाताओं का दायरा बढ़ा, पहचान को आधार के अंतिम चार अंक होंगे अनिवार्य

अमर उजाला नेटवर्क, गोंडा Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Fri, 09 Jan 2026 03:41 PM IST
विज्ञापन
सार

UP Panchayat Election 2026: यूपी पंचायत चुनाव को देखते हुए डुप्लीकेट मतदाताओं का दायरा बढ़ गया है। पहचान के लिए आधार के अंतिम चार अंक अनिवार्य होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 9.5 लाख से अधिक संभावित डुप्लीकेट मतदाता चिन्हित किए गए हैं। 

More than 9.5 lakh potential duplicate voters have been identified by State Election Commission in Gonda
मतदाता सूची (सांकेतिक) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के गोंडा में आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूची की जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से लगभग 9.5 लाख संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान की गई है। इन मतदाताओं की सत्यता की पुष्टि के लिए आधार कार्ड के अंतिम चार अंकों को जुटाया जाएगा। यह कदम तब उठाया जा रहा है जब पहले ही 3.63 लाख मतदाताओं को सूची से बाहर किया जा चुका है।

Trending Videos


अधिकारियों के अनुसार, पंचायत चुनाव की अनंतिम मतदाता सूची में एक ही नाम के कई पंजीकरण पाए गए हैं। इससे एक मतदाता का नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए, राज्य निर्वाचन आयोग ने संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की एक विस्तृत सूची जारी की है। इस सूची में गोंडा जिले से ही लगभग साढ़े नौ लाख ऐसे मतदाताओं की पहचान की गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

बीएलओ सौंप दी जाएगी डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच पूरी कर ली गई है। अब राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई जिले स्तर की सूची के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूची की डाउनलोडिंग और प्रिंटिंग का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि सोमवार तक तहसीलों के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और फिर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची सौंप दी जाएगी।

परसपुर में सबसे अधिक डुप्लीकेट मतदाता

चिन्हित मतदाताओं के सत्यापन के लिए उनके आधार कार्ड के अंतिम चार अंक जुटाए जाएंगे। इस प्रक्रिया के माध्यम से पात्र मतदाताओं को सूची में शामिल रखा जाएगा, जबकि अपात्र पाए जाने वाले मतदाताओं को सूची से बाहर कर दिया जाएगा। 


ब्लॉकवार डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या विभिन्न ब्लॉकों में डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या अलग-अलग पाई गई है। परसपुर ब्लॉक में सबसे अधिक लगभग 85 हजार डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान की गई है, जबकि पंडरीकृपाल ब्लॉक में यह संख्या सबसे कम लगभग 40 हजार होने की संभावना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed