{"_id":"6935c4f25128c6640c08c7e2","slug":"three-killed-three-injured-in-bus-car-collision-gonda-news-c-100-1-slko1028-148422-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: बस और कार की टक्कर में तीन की मौत, तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: बस और कार की टक्कर में तीन की मौत, तीन घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन
अक्षत अग्रवाल। फाइल फोटो
विज्ञापन
गोंडा। गोंडा-अयोध्या हाईवे पर वजीरगंज में अनभुला गांव के पास रविवार सुबह साढ़े आठ बजे ओवरटेक करने के दौरान ब्रेजा गाड़ी की रोडवेज बस से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार छह लोग घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर की आवास विकास कॉलोनी निवासी नितिन गुप्ता की चार दिसंबर को शादी थी। उनके बहनोई अक्षत अग्रवाल (34), अपनी मां नीता (55), पत्नी नेहा व बेटी अनाया के साथ बंगलुरू से आए थे। शादी के बाद रविवार को उन सभी को बंगलुरू लौटना था। नितिन रिश्तेदारों को अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए कार से निकले थे। वजीरगंज में अनभुला के पास किसी वाहन को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम के रुद्रपुर डिपो की बस से कार की टक्कर हो गई।
हादसे में अक्षत अग्रवाल, उनकी मां नीता अग्रवाल और नितिन के मौसेरे भाई आशु अग्रवाल (32) निवासी नोएडा की मौत हो गई। नितिन व उनकी बहन नेहा गंभीर रूप से घायल हो गईं। अक्षत की तीन साल की बेटी अनाया को मामूली चोटें आईं। नितिन व नेहा को प्राथमिक इलाज के बाद केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर एएसपी (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
तेज रफ्तार बनी वजह
इंस्पेक्टर बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि मौका मुआयना करने पर बस अपनी साइड में मिली है। इससे प्रतीत हो रहा है कि कार किसी वाहन को ओवरटेक करते समय बस से टकराई है। सड़क पर बस के टायर के निशान 25 मीटर तक पाए गए हैं। इससे साफ है कि बस चालक ने हादसा बचाने के लिए तेजी से ब्रेक लगाया था, लेकिन हादसा रोक नहीं सका। सीओ तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह ने बताया कि देखने से लग रहा है कि कार व बस की स्पीड अधिक रही होगी। भिड़ंत के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बस के बंफर में फंसा था, जेसीबी लगाकर कार को निकाला गया है। अगले दोनों टायर समेत कार का पूरा अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
Trending Videos
शहर की आवास विकास कॉलोनी निवासी नितिन गुप्ता की चार दिसंबर को शादी थी। उनके बहनोई अक्षत अग्रवाल (34), अपनी मां नीता (55), पत्नी नेहा व बेटी अनाया के साथ बंगलुरू से आए थे। शादी के बाद रविवार को उन सभी को बंगलुरू लौटना था। नितिन रिश्तेदारों को अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए कार से निकले थे। वजीरगंज में अनभुला के पास किसी वाहन को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम के रुद्रपुर डिपो की बस से कार की टक्कर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में अक्षत अग्रवाल, उनकी मां नीता अग्रवाल और नितिन के मौसेरे भाई आशु अग्रवाल (32) निवासी नोएडा की मौत हो गई। नितिन व उनकी बहन नेहा गंभीर रूप से घायल हो गईं। अक्षत की तीन साल की बेटी अनाया को मामूली चोटें आईं। नितिन व नेहा को प्राथमिक इलाज के बाद केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर एएसपी (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
तेज रफ्तार बनी वजह
इंस्पेक्टर बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि मौका मुआयना करने पर बस अपनी साइड में मिली है। इससे प्रतीत हो रहा है कि कार किसी वाहन को ओवरटेक करते समय बस से टकराई है। सड़क पर बस के टायर के निशान 25 मीटर तक पाए गए हैं। इससे साफ है कि बस चालक ने हादसा बचाने के लिए तेजी से ब्रेक लगाया था, लेकिन हादसा रोक नहीं सका। सीओ तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह ने बताया कि देखने से लग रहा है कि कार व बस की स्पीड अधिक रही होगी। भिड़ंत के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बस के बंफर में फंसा था, जेसीबी लगाकर कार को निकाला गया है। अगले दोनों टायर समेत कार का पूरा अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

अक्षत अग्रवाल। फाइल फोटो

अक्षत अग्रवाल। फाइल फोटो