{"_id":"69751b263d3870ae85037935","slug":"1023-crore-rupees-will-be-spent-on-the-renovation-of-the-kabrai-rivai-link-road-hamirpur-news-c-225-1-mah1001-121826-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: 10.23 करोड़ से होगा कबरई-रिवई संपर्क मार्ग का कायाकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: 10.23 करोड़ से होगा कबरई-रिवई संपर्क मार्ग का कायाकल्प
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। कबरई-रिवई मार्ग का 10.23 करोड़ से चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा। इसकी वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति शासन ने दे दी है। इससे 15 गांवों के ग्रामीणों का आवागमन सुगम होगा।
कबरई-रिवई संपर्क मार्ग जिले का प्रमुख ग्रामीण मार्ग है। इस सड़क से रिवई, काकुन, कीरतपुरा, नटर्रा, रिहुनिया, बैहारी, बम्हौरीकलां, पाठा, शिवहार, कमलखेड़ा, सलुआ, कनेरी, उटियां, धरौन, कबरई आदि गांवों के हजारों लोग आवाजाही करते हैं। सड़क का कायाकल्प कराए जाने को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी। मांग पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कराए जाने को लेकर कार्ययोजना तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी गई थी। इसे स्वीकृत कर दिया गया है।
कबरई-रिवई संपर्क मार्ग के चैनेज 1.500 से 8.600 किलोमीटर में होने वाले इस कार्य को लेकर वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। करीब सात किमी तक सड़क पर चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का काम कराया जाएगा। कबरई-कुन्हेटा मार्ग के किमी आठ से बाईं ओर कबरई-रिवई संपर्क मार्ग पर यह कार्य प्रस्तावित है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता वीके जौहरी का कहना है कि कबरई-रिवई मार्ग को स्वीकृति मिली है। टेंडर प्रक्रिया कराई जा रही है। जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू कराया जाएगा।
Trending Videos
कबरई-रिवई संपर्क मार्ग जिले का प्रमुख ग्रामीण मार्ग है। इस सड़क से रिवई, काकुन, कीरतपुरा, नटर्रा, रिहुनिया, बैहारी, बम्हौरीकलां, पाठा, शिवहार, कमलखेड़ा, सलुआ, कनेरी, उटियां, धरौन, कबरई आदि गांवों के हजारों लोग आवाजाही करते हैं। सड़क का कायाकल्प कराए जाने को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी। मांग पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कराए जाने को लेकर कार्ययोजना तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी गई थी। इसे स्वीकृत कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कबरई-रिवई संपर्क मार्ग के चैनेज 1.500 से 8.600 किलोमीटर में होने वाले इस कार्य को लेकर वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। करीब सात किमी तक सड़क पर चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का काम कराया जाएगा। कबरई-कुन्हेटा मार्ग के किमी आठ से बाईं ओर कबरई-रिवई संपर्क मार्ग पर यह कार्य प्रस्तावित है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता वीके जौहरी का कहना है कि कबरई-रिवई मार्ग को स्वीकृति मिली है। टेंडर प्रक्रिया कराई जा रही है। जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू कराया जाएगा।
