{"_id":"69751ac25d13384d3808ac9b","slug":"villagers-chase-away-a-youth-who-was-creating-a-ruckus-at-his-in-laws-house-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-135276-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: ससुराल में हंगामा कर रहे युवक को ग्रामीणों ने भगाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: ससुराल में हंगामा कर रहे युवक को ग्रामीणों ने भगाया
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मौदहा (हमीरपुर)। सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ालेवा में ससुराल आए युवक ने दोस्तों संग जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर युवक साथियों समेत भाग निकला।
ग्राम बड़ालेवा निवासी प्रभा सिंह का विवाह फतेहपुर के थाना चांदपुर के ग्राम परसेड़ा निवासी भूरा के साथ हुआ है। प्रभा ने बताया कि पति से विवाद के चलते वह अपने दो बच्चों समेत मायके में रह रही है। पति के खिलाफ उसका मुकदमा भी अदालत में विचाराधीन है। उसका पति आए दिन गांव आकर गाली-गलौज व बवाल करता है। शुक्रवार की देर रात भी वह चार पहिया वाहन से अपने साथियों संग आया और गाली-गलौज कर उनके घर के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की। शोर मचाने पर ग्रामीणों को इकट्ठा होता देख वह भाग निकला। सिसोलर थाना प्रभारी बृजेश सिंह का कहना है कि यह घटना उनके संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
ग्राम बड़ालेवा निवासी प्रभा सिंह का विवाह फतेहपुर के थाना चांदपुर के ग्राम परसेड़ा निवासी भूरा के साथ हुआ है। प्रभा ने बताया कि पति से विवाद के चलते वह अपने दो बच्चों समेत मायके में रह रही है। पति के खिलाफ उसका मुकदमा भी अदालत में विचाराधीन है। उसका पति आए दिन गांव आकर गाली-गलौज व बवाल करता है। शुक्रवार की देर रात भी वह चार पहिया वाहन से अपने साथियों संग आया और गाली-गलौज कर उनके घर के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की। शोर मचाने पर ग्रामीणों को इकट्ठा होता देख वह भाग निकला। सिसोलर थाना प्रभारी बृजेश सिंह का कहना है कि यह घटना उनके संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
