{"_id":"69459a1e6e64c53922073483","slug":"an-elderly-man-returning-with-fertilizer-was-killed-in-a-collision-with-a-truck-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-133850-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: खाद लेकर लौट रहे वृद्ध की ट्रक की टक्कर से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: खाद लेकर लौट रहे वृद्ध की ट्रक की टक्कर से मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
फोटो 19 एचएएमपी 09- मृतक जगदेव की फाइल फोटो। परिजन
विज्ञापन
मौदहा (हमीरपुर)। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर-सागर हाईवे पर नरायच गांव के पुल के पास शुक्रवार करीब साढ़े तीन बजे गिट्टी लदे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हेलमेट न लगाए होने से सिर पर आई गंभीर चोट वृद्ध की मौत की वजह बनी।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रीवन निवासी जगदेव (55) अपने भतीजे प्रदीप कुमार (21) के साथ बाइक से मौदहा खाद लेने आए थे। वापसी के दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से कस्बे के सरकारी अस्पताल भेजा, वहां डॉक्टरों ने जगदेव को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रदीप का इलाज जारी है।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। बताया गया कि किसानी के साथ मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके परिवार में पांच बेटियां हैं, इसमें से तीन की शादी हो चुकी है।
मौदहा कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल का उपचार कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रीवन निवासी जगदेव (55) अपने भतीजे प्रदीप कुमार (21) के साथ बाइक से मौदहा खाद लेने आए थे। वापसी के दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से कस्बे के सरकारी अस्पताल भेजा, वहां डॉक्टरों ने जगदेव को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रदीप का इलाज जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। बताया गया कि किसानी के साथ मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके परिवार में पांच बेटियां हैं, इसमें से तीन की शादी हो चुकी है।
मौदहा कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल का उपचार कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
