{"_id":"694598fb6e64c53922073480","slug":"haryana-wrestler-poonam-defeated-rajesh-from-barabanki-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-133858-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: हरियाणा की पहलवान पूनम ने बाराबंकी के राजेश को किया चित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: हरियाणा की पहलवान पूनम ने बाराबंकी के राजेश को किया चित
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
फोटो 19 एचएएमपी15- दंगल में जोर आजमाइश करते पहलवान। संवाद
विज्ञापन
सरीला (हमीरपुर)। क्षेत्र के चंडौत गांव में आयोजित वार्षिक मेले में शुक्रवार को दो दिवसीय दंगल का समापन हुआ। अंतिम दिन राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों से आए पहलवानों ने दांवपेच दिखाए।
क्षेत्र के गुड्डू भैया, प्रमोद तोमर और समाजसेवी महिपाल सिंह ने पहलवानों का परिचय कराकर कुश्ती की शुरुआत कराई। पहले मुकाबले में बोधपुरा के राजा और मैनपुरी के योगेंद्र आमने-सामने आए, इसमें योगेंद्र ने शानदार दांव लगाकर प्रतिद्वंद्वी को चित किया। कानपुर के राहुल ने रायबरेली के ऋषि को चित कर दिया।
राजस्थान के सत्यवीर और धौहल के अमरसिंह के बीच कड़े मुकाबले में अमरसिंह ने जीत दर्ज की। कुठौंदा के संदीप राणा और कानपुर के संजू की कुश्ती बराबरी पर छूटी। महिला वर्ग के मुकाबले में हरियाणा की पूनम ने बाराबंकी की राजेश को चित कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। ग्वालियर के मानिक और उरई के विनोद के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में मानिक ने जीत हासिल कर खूब वाहवाही लूटी।
दंगल में शामिल महिला पहलवानों का समाजसेवी पुष्पेंद्र राजपूत ने उत्साहवर्धन किया। दंगल में रेफरी की भूमिका महिपाल और गुलाब ने निभाई, जबकि संचालन शीलू महाराज परासन ने किया। निर्णायक मंडली में शिवसिंह, अर्जुन, राधाचरण निगम, धर्मेश राजपूत और राजू निगम शामिल रहे। इस अवसर पर रामकुमार, अरविंद मुखिया, कमलेश जराखर, चंद्रवती वर्मा, रिचा आकाश, शिवकुमार मौजूद रहे।
Trending Videos
क्षेत्र के गुड्डू भैया, प्रमोद तोमर और समाजसेवी महिपाल सिंह ने पहलवानों का परिचय कराकर कुश्ती की शुरुआत कराई। पहले मुकाबले में बोधपुरा के राजा और मैनपुरी के योगेंद्र आमने-सामने आए, इसमें योगेंद्र ने शानदार दांव लगाकर प्रतिद्वंद्वी को चित किया। कानपुर के राहुल ने रायबरेली के ऋषि को चित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजस्थान के सत्यवीर और धौहल के अमरसिंह के बीच कड़े मुकाबले में अमरसिंह ने जीत दर्ज की। कुठौंदा के संदीप राणा और कानपुर के संजू की कुश्ती बराबरी पर छूटी। महिला वर्ग के मुकाबले में हरियाणा की पूनम ने बाराबंकी की राजेश को चित कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। ग्वालियर के मानिक और उरई के विनोद के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में मानिक ने जीत हासिल कर खूब वाहवाही लूटी।
दंगल में शामिल महिला पहलवानों का समाजसेवी पुष्पेंद्र राजपूत ने उत्साहवर्धन किया। दंगल में रेफरी की भूमिका महिपाल और गुलाब ने निभाई, जबकि संचालन शीलू महाराज परासन ने किया। निर्णायक मंडली में शिवसिंह, अर्जुन, राधाचरण निगम, धर्मेश राजपूत और राजू निगम शामिल रहे। इस अवसर पर रामकुमार, अरविंद मुखिया, कमलेश जराखर, चंद्रवती वर्मा, रिचा आकाश, शिवकुमार मौजूद रहे।
