{"_id":"6945997b9b85fd0f2d076e0d","slug":"no-lights-or-indicator-boards-at-black-spots-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-133840-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: ब्लैक स्पॉटों पर प्रकाश न संकेतक बोर्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: ब्लैक स्पॉटों पर प्रकाश न संकेतक बोर्ड
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
फोटो 19 एचएएमपी 04- नेशनल हाईवे पर स्थिति राठ तिराहा ब्लैक स्पॉट। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर। कोहरा छाए रहने से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। ब्लैक स्पॉटो पर न प्रकाश व्यवस्था है और न ही संकेतक बोर्ड लगे हैं। कुछ स्थानों पर लगे संकेतक झाड़ियों में दब गए हैं। जिले के 25 ब्लैक स्पाॅटो में हाईवे पर अकेले 14 हैं।
बीते 11 माह में 335 सड़क हादसों में कुल 202 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। नेशनल हाईवे पर 42 मौतें हुई हैं। जनपद से निकले टू लेन कानपुर सागर हाईवे एनएच- 34 पर प्रतिदिन करीब 15 हजार वाहन फर्राटा भरते हैं। हाईवे पर कुछ प्वाइंट ऐसे हैं, जहां तीव्र मोड़, संकेतक लाइट की कमी है। कोहरे में यह समस्या और बढ़ रही है।
इसके अलावा अतिक्रमण के साथ सड़क किनारे खड़े ट्रकों के चलते अक्सर वाहन सवार हादसों का शिकार हो जाते हैं। जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है।
Trending Videos
बीते 11 माह में 335 सड़क हादसों में कुल 202 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। नेशनल हाईवे पर 42 मौतें हुई हैं। जनपद से निकले टू लेन कानपुर सागर हाईवे एनएच- 34 पर प्रतिदिन करीब 15 हजार वाहन फर्राटा भरते हैं। हाईवे पर कुछ प्वाइंट ऐसे हैं, जहां तीव्र मोड़, संकेतक लाइट की कमी है। कोहरे में यह समस्या और बढ़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा अतिक्रमण के साथ सड़क किनारे खड़े ट्रकों के चलते अक्सर वाहन सवार हादसों का शिकार हो जाते हैं। जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है।

फोटो 19 एचएएमपी 04- नेशनल हाईवे पर स्थिति राठ तिराहा ब्लैक स्पॉट। संवाद

फोटो 19 एचएएमपी 04- नेशनल हाईवे पर स्थिति राठ तिराहा ब्लैक स्पॉट। संवाद
