सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hamirpur News ›   Preparations for the panchayat elections are in full swing; the consignment of ballot papers has arrived.

Hamirpur News: पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, आ गई बैलेट पेपरों की खेप

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
Preparations for the panchayat elections are in full swing; the consignment of ballot papers has arrived.
विज्ञापन
हमीरपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जिला निर्वाचन प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। चुनाव के लिए सामग्री जुटाने का काम चल रहा है। जिले के लिए 31 लाख 15 हजार बैलेट पेपर मंगाए गए हैं। चुनाव ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए होगा। चार से लेकर 45 खाने के बैलेट पेपर हैं। सभी में क्रम वार प्रतीक चिह्न भी छपे हैं। राज्य चुनाव आयोग के पास 148 मतपेटियों की डिमांड भेजी गई है। वहीं, दूसरी तरफ 110 बक्से भी खरीदे गए हैं।
Trending Videos



राज्य चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर गहन पुनरीक्षण कार्य के बाद 23 दिसंबर को मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन किया जाना है। सूची को छपवाने के लिए ऑफसेट पर भेजा गया है। माना जा रहा है कि 21 दिसंबर तक मतदाता सूची छप कर आएगी। वहीं दूसरी तरफ चुनाव संबंधी सामग्री को पहले से मंगवाने में प्रशासन जुटा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिले के 573 मतदान केंद्र के 1,215 मतदेय स्थलों पर चुनाव कराने के लिए 31 लाख 15 हजार बैलेट पेपर मंगाए गए हैं। बैलेट पेपर आला अधिकारियों की मौजूदगी में कोषागार के डबल लॉक में सुरक्षित रखवा दिए गए हैं। पंचायत चुनाव चार पदों के लिए होता है। ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए कम से कम चार खाने वाला बैलेट पेपर रहेगा। पूर्व के चुनाव में कम से कम दो खाने वाला रहता था।
चुनाव में उक्त दोनों पदों के लिए 04, 06, 09 व 12 खाने वाला बैलेट मंगवाया गया है। ग्राम सदस्य पद के लिए 3,95,000 बैलेट मंगाए गए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 87,74,700 बैलेट आए हैं। प्रधान पद के लिए 9,02,100 बैलेट मंगवाए गए। ये चार खाने से लेकर 45 खाने का बैलेट पेपर हैं, सभी में प्रतीक चिह्न बने हैं। प्रत्याशी के नाम को अल्फाबेट के आधार पर रखा जाएगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 9,29,700 बैलेट पेपर हैं। यह चार खाने से लेकर 45 खाने तक के हैं।
निर्वाचन प्रशासन ने चुनाव सामग्री को रखने के लिए 110 बक्से खरीदे हैं। अब नामांकन व पोलिंग के प्रपत्रों को खरीदने की तैयारी है। बीते 2021 के चुनाव में प्रपत्र चुनाव आयोग की ओर से भेजे गए थे, इस बार स्थानीय स्तर पर तैयार कराए जाएंगे। बीते चुनाव में स्थानीय प्रशासन ने एक बूथ पर तीन मतपेटी मंगाई थी। कहा गया था कि आपात स्थिति में चुनाव प्रभावित नहीं होगा। इस बार चुनाव आयोग ने ढाई मतपेटी के हिसाब से देने के निर्देश दिए। अगर यही मानक रखा तो पूर्ति हो जाएगी, फिर भी 148 मतपेटी की डिमांड भेजी है, जिससे आपात स्थिति में कोई परेशानी न हो।
इनसेट




यह चुनाव सामग्री और आएगी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक सामग्री जुटाई जा रही है, इसी क्रम में अमिट स्याही, ऐरोक्रास रबर, पीठासीन अधिकारी बुकलेट, निर्देश पत्रिका, छोटी पुसर व बड़ी पुसर, स्याही पैड, मुहर, सील सामग्री से लेकर अन्य आवश्यक सामग्री भी जुटाई जानी है।



------------


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही है। 23 दिसंबर को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कराना है। 31 लाख से अधिक बैलेट पेपर आ गए है और उन्हें कोषागार के डबल लॉक में सुरक्षित रखवाया गया है। निर्वाचन से जुड़े कार्य किए जा रहे है। बैलेट पेपर में चार खाने से लेकर 45 खाने तक है। चुनाव के वक्त अगर प्रत्याशी बढ़ेगे तो उस दौरान अधिक खाने वाले बैलेट छपवाए जाएंगे।
-एसके शुक्ला, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हमीरपुर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed