{"_id":"68ee9edd5c256f5cbc025287","slug":"arhatiyas-will-weigh-the-grains-in-the-grain-market-using-electronic-scales-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-131376-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: गल्ला मंडी में इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौल करेंगे आढती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: गल्ला मंडी में इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौल करेंगे आढती
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Wed, 15 Oct 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर। शिकायत के बाद मंडलायुक्त की फटकार पर नवीन गल्ला मंडी में अब इलेक्ट्रॉनिक कांटे से किसानों से खरीद की जाएगी। मंगलवार को मंडी सचिव ने आढ़तियों के साथ बैठक करके सहमति बनाई। आढती फुटकर दुकानदारों को मंडी से बाहर करने की शर्त पर इलेक्ट्रॉनिक काटों से तौल करने के लिए सहमत हो गए। मंडी सचिव ने आढतियों को आश्वस्त किया कि वह फुटकर दुकानदारों को मंडी से बाहर कर देंगे।
शासन ने निर्देश दिए थे कि किसानों के सभी जिंसों की खरीद आढती इलेक्ट्रॉनिक कांटों से करेंगे, लेकिन इस आदेश का अनुपालन कस्बे की मंडी में नहीं हो रहा था। इसकी शिकायत किसी किसान ने एक माह पूर्व जिलाधिकारी से की थी, लेकिन शिकायत बेअसर रही। बाद में किसान ने मंडलायुक्त से शिकायत की। मंडलायुक्त की फटकार के बाद हरकत में आए प्रशासन ने मंडी सचिव को तलब करके कड़े निर्देश दिए। इस पर मंडी सचिव ब्रजेश निगम ने सख्त रुख अपनाया और सोमवार से सभी आढ़तों में इलेक्ट्रॉनिक कांटों से तौल अनिवार्य कर दी, लेकिन कुछ आढती इससे सहमत नहीं थे और उन्होंने तौल ठप कर दी। इससे मंडी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मंगलवार को मंडी सचिव ने बैठक करआढतियों का पक्ष सुना और इलेक्ट्रॉनिक कांटे की सहमति बनवाकर तौल शुरू कराई। इससे किसानों ने राहत की सांस ली। आढतियों ने कहा कि मंडी के अंदर फुटकर कारोबार करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए। जिस पर मंडी सचिव ने सहमति प्रदान कर दी।

शासन ने निर्देश दिए थे कि किसानों के सभी जिंसों की खरीद आढती इलेक्ट्रॉनिक कांटों से करेंगे, लेकिन इस आदेश का अनुपालन कस्बे की मंडी में नहीं हो रहा था। इसकी शिकायत किसी किसान ने एक माह पूर्व जिलाधिकारी से की थी, लेकिन शिकायत बेअसर रही। बाद में किसान ने मंडलायुक्त से शिकायत की। मंडलायुक्त की फटकार के बाद हरकत में आए प्रशासन ने मंडी सचिव को तलब करके कड़े निर्देश दिए। इस पर मंडी सचिव ब्रजेश निगम ने सख्त रुख अपनाया और सोमवार से सभी आढ़तों में इलेक्ट्रॉनिक कांटों से तौल अनिवार्य कर दी, लेकिन कुछ आढती इससे सहमत नहीं थे और उन्होंने तौल ठप कर दी। इससे मंडी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मंगलवार को मंडी सचिव ने बैठक करआढतियों का पक्ष सुना और इलेक्ट्रॉनिक कांटे की सहमति बनवाकर तौल शुरू कराई। इससे किसानों ने राहत की सांस ली। आढतियों ने कहा कि मंडी के अंदर फुटकर कारोबार करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए। जिस पर मंडी सचिव ने सहमति प्रदान कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन