{"_id":"68eea4264768a973260238f9","slug":"khanka-utensils-market-turnover-will-exceed-two-crores-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-131356-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: खनका बर्तनों का बाजार, कारोबार होगा दो करोड़ के पार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: खनका बर्तनों का बाजार, कारोबार होगा दो करोड़ के पार
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Wed, 15 Oct 2025 12:57 AM IST
विज्ञापन

फोटो 14 एचएएमपी 20- शहर के सुभाष बाजार स्थिति खुशी बर्तन दुकान में पीतल की थाली देखती महिलाएं।
विज्ञापन
हमीरपुर। धनतेरस और दीपावली से पहले ही बर्तनों के बाजार में तेजी देखी जा रही है। ग्राहक एल्युमिनियम के बर्तनों से दूरी बनाते हुए पारंपरिक पीतल और तांबे के बर्तनों की ओर लौट रहे हैं। त्योहारी सीजन में धनतेरस तक बर्तनों के कारोबार में लगभग दो करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष केजी अग्रवाल कहते हैं कि धातु के उत्पादों पर पांच फीसदी का स्लैब है। स्लैब बदला है इसलिए सटीक अनुमान अभी संभव नहीं है, लेकिन बाजार के रुझान कहते हैं कि त्योहार पर बर्तन कारोबार दो करोड़ तक जा सकता है। खास बात यह है कि इस बार लोग एल्युमिनियम के बर्तनों से दूरी बनाते हुए पारंपरिक पीतल और तांबे के बर्तनों की ओर लौट रहे हैं। सेहत के प्रति बढ़ती जागरूकता के चलते इन धातुओं से बने बर्तनों की मांग खासी बढ़ गई है। माना जाता है कि एल्युमिनियम के मुकाबले ये पारंपरिक धातुएं खाना पकाने के लिए बेहतर हैं। इसके साथ ही, ट्राइप्लाई स्टील के बर्तन और प्रेशर कुकर भी ग्राहकों की पसंद बने हुए हैं। एल्युमिनियम की जगह इस खास स्टील से बने प्रेशर कुकर को स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम माना जा रहा है, क्योंकि इनमें खाना जलने की समस्या कम होती है।
बाजार की इस उत्साहजनक स्थिति को देखते हुए इस त्योहारी सीजन में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। लोग पीतल और तांबे के बर्तनों की ओर लौट रहे हैं। - विंसुल सचान, बर्तन कारोबारी।
-- -- -- -- -- -- -- -
बर्तनों का इस्तेमाल हर घर में होता है। शुभ धातुओं जैसे तांबा, पीतल आदि का प्रयोग करने का चलन बढ़ा है। इनकी मांग भी अच्छी है। - किशन गुप्ता, बर्तन कारोबारी।
-- -- -- -- -- -- -- -
डिजाइनर थाली की मांग
त्योहारों पर पूजा-पाठ का भी खास महत्व होता है, इसके चलते डिजाइनर पूजा की थाली की भी विशेष मांग है। इस बार लक्ष्मी-गणेश की पूजा इन्हीं आकर्षक थालियों में की जाएगी।
-- -- -- -- -- -- --
यह भी जानें
- पीतल के बर्तन सामान्य रेंज में 700 रुपये से 1200 रुपये तक हैं। बर्तनों की संख्या बढ़ने पर रकम भी बढ़ जाएगी।
- स्टील के बर्तन 180 रुपये से 1000 रुपये तक हैं। डिनर सेट आदि अलग से। संख्या बढ़ने पर रकम भी बढ़ेगी।
- तांबे के सामान्य बर्तन 200 रुपये से 1400 रुपये तक हैं। गुणवत्ता और संख्या बढ़ने पर रकम अलग से जुड़ेगी।

उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष केजी अग्रवाल कहते हैं कि धातु के उत्पादों पर पांच फीसदी का स्लैब है। स्लैब बदला है इसलिए सटीक अनुमान अभी संभव नहीं है, लेकिन बाजार के रुझान कहते हैं कि त्योहार पर बर्तन कारोबार दो करोड़ तक जा सकता है। खास बात यह है कि इस बार लोग एल्युमिनियम के बर्तनों से दूरी बनाते हुए पारंपरिक पीतल और तांबे के बर्तनों की ओर लौट रहे हैं। सेहत के प्रति बढ़ती जागरूकता के चलते इन धातुओं से बने बर्तनों की मांग खासी बढ़ गई है। माना जाता है कि एल्युमिनियम के मुकाबले ये पारंपरिक धातुएं खाना पकाने के लिए बेहतर हैं। इसके साथ ही, ट्राइप्लाई स्टील के बर्तन और प्रेशर कुकर भी ग्राहकों की पसंद बने हुए हैं। एल्युमिनियम की जगह इस खास स्टील से बने प्रेशर कुकर को स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम माना जा रहा है, क्योंकि इनमें खाना जलने की समस्या कम होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजार की इस उत्साहजनक स्थिति को देखते हुए इस त्योहारी सीजन में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। लोग पीतल और तांबे के बर्तनों की ओर लौट रहे हैं। - विंसुल सचान, बर्तन कारोबारी।
बर्तनों का इस्तेमाल हर घर में होता है। शुभ धातुओं जैसे तांबा, पीतल आदि का प्रयोग करने का चलन बढ़ा है। इनकी मांग भी अच्छी है। - किशन गुप्ता, बर्तन कारोबारी।
डिजाइनर थाली की मांग
त्योहारों पर पूजा-पाठ का भी खास महत्व होता है, इसके चलते डिजाइनर पूजा की थाली की भी विशेष मांग है। इस बार लक्ष्मी-गणेश की पूजा इन्हीं आकर्षक थालियों में की जाएगी।
यह भी जानें
- पीतल के बर्तन सामान्य रेंज में 700 रुपये से 1200 रुपये तक हैं। बर्तनों की संख्या बढ़ने पर रकम भी बढ़ जाएगी।
- स्टील के बर्तन 180 रुपये से 1000 रुपये तक हैं। डिनर सेट आदि अलग से। संख्या बढ़ने पर रकम भी बढ़ेगी।
- तांबे के सामान्य बर्तन 200 रुपये से 1400 रुपये तक हैं। गुणवत्ता और संख्या बढ़ने पर रकम अलग से जुड़ेगी।
फोटो 14 एचएएमपी 20- शहर के सुभाष बाजार स्थिति खुशी बर्तन दुकान में पीतल की थाली देखती महिलाएं।