{"_id":"68ee9f6e51fb3a036708cd84","slug":"students-displayed-their-strength-in-sports-competitions-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-131378-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: खेल प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने दिखाया दमखम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: खेल प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने दिखाया दमखम
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Wed, 15 Oct 2025 12:37 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
राठ। मिनी स्टेडियम में मंगलवार को जनपदीय शैक्षिक खेलकूद युवा समारोह का शुभारंभ हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने प्रतिभा दिखाई।
मुख्य अतिथि विधायक मनीषा अनुरागी व जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने शुभारंभ किया। सौ मीटर दौड़ जूनियर बालक में सचिन हमीरपुर प्रथम, योगेश राठ द्वितीय व कृष्ण कुमार राठ तृतीय रहे। बालिका में हिमांशी राजपूत मौदहा प्रथम, अंजनी हमीरपुर द्वितीय व प्रतिमा राठ तृतीय रहीं। सबजूनियर बालक में शिवम राठ प्रथम, अंकुश राठ द्वितीय, अमन मौदहा तृतीय। बालिका में रिया राठ प्रथम, आरुषी सिंह मौदहा द्वितीय, अदिप्ती राठ तृतीय रहीं। सीनियर बालक में अनिकेत राठ प्रथम, कुनाल राठ द्वितीय, अमन मौदहा तृतीय रहे। बालिका में शिखा हमीरपुर प्रथम, आकांक्षा यादव हमीरपुर द्वितीय व साक्षी मौदहा तृतीय रहीं।
भाला फेंक जूनियर बालक में राठ के धीरेंद्र प्रथम व मौदहा के रेंशू द्वितीय रहे। बालिका में राठ की मिथलेश प्रथम, हमीरपुर की प्रतिज्ञा द्वितीय व राठ की मुस्कान तृतीय रहीं। सीनियर बालक में अंबुज, प्रांशु यादव, आर्यन सिंह और बालिका में सलोनी, समीक्षा व साक्षी ने क्रमशः स्थान पाया। 8 सौ मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में रोहित, नीतेश व अतीत ने स्थान पाया। कार्यक्रम संयोजक जीआरवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य धुन्नूलाल रहे।
डीआईओएस महेश कुमार गुप्ता, सपा नेता सत्यपाल यादव, बृजेश खरे, श्यामसुंदर मुखिया, अखिलेश तिवारी, आदर्शमय खरे आदि रहे।

मुख्य अतिथि विधायक मनीषा अनुरागी व जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने शुभारंभ किया। सौ मीटर दौड़ जूनियर बालक में सचिन हमीरपुर प्रथम, योगेश राठ द्वितीय व कृष्ण कुमार राठ तृतीय रहे। बालिका में हिमांशी राजपूत मौदहा प्रथम, अंजनी हमीरपुर द्वितीय व प्रतिमा राठ तृतीय रहीं। सबजूनियर बालक में शिवम राठ प्रथम, अंकुश राठ द्वितीय, अमन मौदहा तृतीय। बालिका में रिया राठ प्रथम, आरुषी सिंह मौदहा द्वितीय, अदिप्ती राठ तृतीय रहीं। सीनियर बालक में अनिकेत राठ प्रथम, कुनाल राठ द्वितीय, अमन मौदहा तृतीय रहे। बालिका में शिखा हमीरपुर प्रथम, आकांक्षा यादव हमीरपुर द्वितीय व साक्षी मौदहा तृतीय रहीं।
भाला फेंक जूनियर बालक में राठ के धीरेंद्र प्रथम व मौदहा के रेंशू द्वितीय रहे। बालिका में राठ की मिथलेश प्रथम, हमीरपुर की प्रतिज्ञा द्वितीय व राठ की मुस्कान तृतीय रहीं। सीनियर बालक में अंबुज, प्रांशु यादव, आर्यन सिंह और बालिका में सलोनी, समीक्षा व साक्षी ने क्रमशः स्थान पाया। 8 सौ मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में रोहित, नीतेश व अतीत ने स्थान पाया। कार्यक्रम संयोजक जीआरवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य धुन्नूलाल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीआईओएस महेश कुमार गुप्ता, सपा नेता सत्यपाल यादव, बृजेश खरे, श्यामसुंदर मुखिया, अखिलेश तिवारी, आदर्शमय खरे आदि रहे।