{"_id":"63b85f9817cc7d29bc05ceaf","slug":"crime-hamirpur-news-knp7374233119","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: छेड़खानी के विरोध पर बिच्छू गैंग ने की फायरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: छेड़खानी के विरोध पर बिच्छू गैंग ने की फायरिंग
विज्ञापन

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नौ आरोपी। संवाद
- फोटो : HAMIRPUR
मुस्करा/ सरीला। बिच्छू गैंग के बदमाशों ने घर में घुसकर बीटीसी छात्रा से छेड़खानी की। पिता के विरोध करने पर हवाई फायरिंग कर दी। तमंचे की बट से दो लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। 12 नामजद व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ छेड़खानी, जानलेवा हमला, बलवा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जरिया थाने के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया शुक्रवार दोपहर कुछ युवक घर में घुस कर उनकी पुत्री से छेड़खानी कर रहे थे। उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने अपने साथी मौके पर बुला लिए। आरोप है असलहों से लैस 22 लोग उनके दरवाजे पर पहुंचे और गालीगलौज करते हुए हवाई फायरिंग की। इसके बाद वह लोग कार व बाइकों से भागने लगेे। शिकायत पर बदमाशों के पीछे जरिया, जलालपुर व मुस्करा थाना पुलिस लग गई।
मुस्करा पुलिस ने छह थोक पुरवा मोहल्ले में यज्ञशाला के पास कार से भाग रहे नौ आरोपियों को पकड़ लिया। फायरिंग में एक पिल्ले की मौत हो गई है। सीओ सरीला आशीष यादव ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। फायरिंग करने वालों में हिस्ट्रीशीटर राहुल भी शामिल था।
पुलिस ने दो साल पहले बिच्छू गैंग रजिस्टर्ड किया था। इस गैंग में ज्यादातर युवा शामिल हैं। यह रंगबाजी में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। किसी भी साथी के साथ कोई बात होने पर यह बाइक से मौके पर पहुंचकर दहशत फैलाते हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
जरिया थाने के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया शुक्रवार दोपहर कुछ युवक घर में घुस कर उनकी पुत्री से छेड़खानी कर रहे थे। उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने अपने साथी मौके पर बुला लिए। आरोप है असलहों से लैस 22 लोग उनके दरवाजे पर पहुंचे और गालीगलौज करते हुए हवाई फायरिंग की। इसके बाद वह लोग कार व बाइकों से भागने लगेे। शिकायत पर बदमाशों के पीछे जरिया, जलालपुर व मुस्करा थाना पुलिस लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुस्करा पुलिस ने छह थोक पुरवा मोहल्ले में यज्ञशाला के पास कार से भाग रहे नौ आरोपियों को पकड़ लिया। फायरिंग में एक पिल्ले की मौत हो गई है। सीओ सरीला आशीष यादव ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। फायरिंग करने वालों में हिस्ट्रीशीटर राहुल भी शामिल था।
पुलिस ने दो साल पहले बिच्छू गैंग रजिस्टर्ड किया था। इस गैंग में ज्यादातर युवा शामिल हैं। यह रंगबाजी में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। किसी भी साथी के साथ कोई बात होने पर यह बाइक से मौके पर पहुंचकर दहशत फैलाते हैं।