{"_id":"69629b775ca0bb34e402ab56","slug":"goods-worth-lakhs-of-rupees-destroyed-in-fire-at-three-shops-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-134653-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: तीन दुकानों में आग से जल गया लाखों रुपये का सामान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: तीन दुकानों में आग से जल गया लाखों रुपये का सामान
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:03 AM IST
विज्ञापन
फोटो 10 एचएएमपी 12- गल्ला मंडी के सामने रियाज मार्केट स्थित दुकानों में लगी आग से जले अंडे। सं
विज्ञापन
मौदहा (हमीरपुर)। नगर के मुख्य मार्ग पर गल्ला मंडी के सामने शुक्रवार की देर रात रियाज मार्केट स्थित दुकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की चपेट में आकर तीन दुकानें जल गईं। घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग से सबसे अधिक नुकसान उपरौस निवासी मोहम्मद खालिद का हुआ है। खालिद ने बताया कि उसकी कॉफी और चॉकलेट की थोक दुकान और दूसरी फुटकर सामान की दुकान हैं। यहां लगभग 23 लाख रुपये का रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। इसके अलावा कजियाना निवासी असद अब्बास की अंडे की दुकान भी आग की चपेट में आ गई, इससे अंडे और प्लास्टिक की ट्रे जलकर राख हो गईं। इसमें करीब तीन लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मध्यरात्रि गल्ला मंडी के सामने दुकानों से अचानक धुआं उठने लगा। राहगीरों ने धुएं के गुबार देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
Trending Videos
आग से सबसे अधिक नुकसान उपरौस निवासी मोहम्मद खालिद का हुआ है। खालिद ने बताया कि उसकी कॉफी और चॉकलेट की थोक दुकान और दूसरी फुटकर सामान की दुकान हैं। यहां लगभग 23 लाख रुपये का रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। इसके अलावा कजियाना निवासी असद अब्बास की अंडे की दुकान भी आग की चपेट में आ गई, इससे अंडे और प्लास्टिक की ट्रे जलकर राख हो गईं। इसमें करीब तीन लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मध्यरात्रि गल्ला मंडी के सामने दुकानों से अचानक धुआं उठने लगा। राहगीरों ने धुएं के गुबार देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

फोटो 10 एचएएमपी 12- गल्ला मंडी के सामने रियाज मार्केट स्थित दुकानों में लगी आग से जले अंडे। सं