{"_id":"6962993314ef13d53a0d78ed","slug":"intensive-frisking-of-students-before-exams-cctv-surveillance-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-134672-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: परीक्षा से पहले छात्रों की सघन तलाशी, सीसीटीवी से निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: परीक्षा से पहले छात्रों की सघन तलाशी, सीसीटीवी से निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गहरौली (हमीरपुर) । बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की चल रही विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का दूसरा चरण शनिवार को सुबह की पाली में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। बीए पंचम सेमेस्टर के विषय समाजशास्त्र (द्वितीय प्रश्नपत्र) की परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की सख्त निगरानी में ऑनलाइन आयोजित की गई। परीक्षा से पहले छात्रों की सघन तलाशी ली गई, उसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया।
मुस्करा विकासखंड के गहरौली स्थित स्वर्गीय पूरन रामप्रकाश दीक्षित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लोकेंद्र पांडेय ने बताया कि सुबह की पाली में 39 छात्राओं ने परीक्षा दी। हीरानंदन पीजी कॉलेज बिवौर के प्राचार्य डॉ. अभिनंदन सिंह ने कहा कि 56 पंजीकृत परीक्षार्थी थे, सभी उपस्थित रहे। इसी क्रम में हरपाल सिंह कन्या मेमोरियल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र बहादुर ने बताया कि 33 पंजीकृत छात्रों में से 2 अनुपस्थित रहे।
अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय लोदीपुर निवाड़ा के प्राचार्य डॉ. शिवमंगल तिवारी ने जानकारी दी कि 56 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं, स्वर्गीय बाबूराम महाविद्यालय बिगहना के प्राचार्य डॉ. अरविंद्र पांडेय ने बताया कि 32 छात्र-छात्राओं को परीक्षा देनी थी, सभी मौजूद रहे।
Trending Videos
मुस्करा विकासखंड के गहरौली स्थित स्वर्गीय पूरन रामप्रकाश दीक्षित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लोकेंद्र पांडेय ने बताया कि सुबह की पाली में 39 छात्राओं ने परीक्षा दी। हीरानंदन पीजी कॉलेज बिवौर के प्राचार्य डॉ. अभिनंदन सिंह ने कहा कि 56 पंजीकृत परीक्षार्थी थे, सभी उपस्थित रहे। इसी क्रम में हरपाल सिंह कन्या मेमोरियल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र बहादुर ने बताया कि 33 पंजीकृत छात्रों में से 2 अनुपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय लोदीपुर निवाड़ा के प्राचार्य डॉ. शिवमंगल तिवारी ने जानकारी दी कि 56 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं, स्वर्गीय बाबूराम महाविद्यालय बिगहना के प्राचार्य डॉ. अरविंद्र पांडेय ने बताया कि 32 छात्र-छात्राओं को परीक्षा देनी थी, सभी मौजूद रहे।