{"_id":"6962998d7143cb702a021eb2","slug":"the-demand-for-road-construction-has-gained-momentum-and-the-public-representatives-are-unable-to-hear-the-noise-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-134669-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: सड़क निर्माण की मांग ने पकड़ा जोर जनप्रतिनिधियों को नहीं सुनाई दे रहा शोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: सड़क निर्माण की मांग ने पकड़ा जोर जनप्रतिनिधियों को नहीं सुनाई दे रहा शोर
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मौदहा (हमीरपुर)। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम छानी के परसदवा डेरा में सड़क निर्माण की मांग ने जोर पकड़ लिया है। ग्रामीणों ने यह ठान लिया है कि अब सड़क लेकर ही रहेंगे। यही वजह है कि कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं के बीच क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। छठवें दिन भी उनका शोर जनप्रतिनिधियों को नहीं सुनाई दिया।
क्रमिक अनशन पर बैठे ग्रामीण राजेंद्र निषाद, केशना निषाद, रामकुंवार पाल,रामदास, दनकू, शिवगुलाम, छोटेलाल, अरविंद, भैयालाल पाल, उदित नारायण, रामदुलारी, मुन्नी, मनकी, रेखा, संपत, किशोरी, गयादीन, नरेश, सुनील, श्यामू,धीरज,बसंत, रामोतार, चुन्नू यादव, जगरानी ने बताया कि प्रशासन का कोई अधिकारी हालचाल लेने नहीं आया।
जनप्रतिनिधियों को भी हमारी सुध नहीं है। ग्रामीण बोले सड़क न होने से अब किसी प्रसूता को बैलगाड़ी से लेकर अस्पताल न जाना पड़े। समय रहते हमारी मांग पूरी न हुई तो क्रमिक अनशन के स्वरूप बदलेंगे।
भीम आर्मी के बाद शनिवार को सपा के नेता पहुंचे और अब बुंदेलखंड नव निर्माण सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय तिवारी ने हालचाल जाना। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। कहा कि एक ओर हमीरपुर जिला राजस्व देने में प्रदेश में नंबर वन है, वहीं विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है।
Trending Videos
क्रमिक अनशन पर बैठे ग्रामीण राजेंद्र निषाद, केशना निषाद, रामकुंवार पाल,रामदास, दनकू, शिवगुलाम, छोटेलाल, अरविंद, भैयालाल पाल, उदित नारायण, रामदुलारी, मुन्नी, मनकी, रेखा, संपत, किशोरी, गयादीन, नरेश, सुनील, श्यामू,धीरज,बसंत, रामोतार, चुन्नू यादव, जगरानी ने बताया कि प्रशासन का कोई अधिकारी हालचाल लेने नहीं आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनप्रतिनिधियों को भी हमारी सुध नहीं है। ग्रामीण बोले सड़क न होने से अब किसी प्रसूता को बैलगाड़ी से लेकर अस्पताल न जाना पड़े। समय रहते हमारी मांग पूरी न हुई तो क्रमिक अनशन के स्वरूप बदलेंगे।
भीम आर्मी के बाद शनिवार को सपा के नेता पहुंचे और अब बुंदेलखंड नव निर्माण सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय तिवारी ने हालचाल जाना। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। कहा कि एक ओर हमीरपुर जिला राजस्व देने में प्रदेश में नंबर वन है, वहीं विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है।