{"_id":"69711ef5816a1d30e60ea1c7","slug":"had-the-bypass-been-built-on-time-so-many-lives-would-not-have-been-lost-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-135100-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: समय से बन जाता बाईपास तो न जाती इतनी जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: समय से बन जाता बाईपास तो न जाती इतनी जानें
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:16 AM IST
विज्ञापन
फोटो 21 एचएएमपी 25- शहर से निकले टूलेन हाईवे पर फर्राटा भरते वाहन। संवाद
- फोटो : प्राथमिक विद्यालय मझिगवां का निरीक्षण करते डीएम ।
विज्ञापन
हमीरपुर। नेशनल हाईवे एन-34 पर 28 घंटे रहे जाम के बाद बुधवार को यातायात सामान्य दिखा। जिले से निकले टू-लेन हाईवे के चलते आए दिन जिलेवासी सड़क हादसों व जाम से कराहते हैं। यही कारण है कि अकेले कानपुर-सागर हाईवे पर बीते पांच सालों में 225 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं, जिले भर में पांच सालों में कुल 1,752 सड़क हादसों में 925 लोग जान गवां चुके हैं और 1,963 घायल हुए हैं। अगर समय से रोहाइन नाला बाईपास बनकर तैयार हो जाता तो शायद इतनी मौतें नहीं होती।
शहरवासियों को जाम व हादसों से राहत दिलाने के लिए 302 करोड़ की लागत से वर्ष 2020-21 से बन रहा रोहाइन नाला बाईपास को तैयार होने में अभी दो साल से अधिक का समय लगने की उम्मीद है। हालांकि कार्यदायी संस्था सेतु निगम को दिसंबर 2026 तक यमुना व बेतवा नदी के दोनों पुल तैयार करके देने का दबाव है। कार्यदायी संस्था 86 फीसदी कार्य पूरा होने का दावा कर रही है।
लेकिन, अभी इस कार्य में कई अड़चनें देखने को मिल रही हैं। यही कारण है कि नेशनल हाईवे पर आए दिन जाम व हादसे होते हैं। बीते दिन लगे जाम में मौदहा क्षेत्र के पाटनपुर गांव निवासी प्रसूता को सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। लेकिन 28 घंटे तक रहे जाम के चलते प्रसूता के गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई थी।
Trending Videos
शहरवासियों को जाम व हादसों से राहत दिलाने के लिए 302 करोड़ की लागत से वर्ष 2020-21 से बन रहा रोहाइन नाला बाईपास को तैयार होने में अभी दो साल से अधिक का समय लगने की उम्मीद है। हालांकि कार्यदायी संस्था सेतु निगम को दिसंबर 2026 तक यमुना व बेतवा नदी के दोनों पुल तैयार करके देने का दबाव है। कार्यदायी संस्था 86 फीसदी कार्य पूरा होने का दावा कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन, अभी इस कार्य में कई अड़चनें देखने को मिल रही हैं। यही कारण है कि नेशनल हाईवे पर आए दिन जाम व हादसे होते हैं। बीते दिन लगे जाम में मौदहा क्षेत्र के पाटनपुर गांव निवासी प्रसूता को सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। लेकिन 28 घंटे तक रहे जाम के चलते प्रसूता के गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई थी।

फोटो 21 एचएएमपी 25- शहर से निकले टूलेन हाईवे पर फर्राटा भरते वाहन। संवाद- फोटो : प्राथमिक विद्यालय मझिगवां का निरीक्षण करते डीएम ।

फोटो 21 एचएएमपी 25- शहर से निकले टूलेन हाईवे पर फर्राटा भरते वाहन। संवाद- फोटो : प्राथमिक विद्यालय मझिगवां का निरीक्षण करते डीएम ।
