सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hamirpur News ›   The hill team won the inaugural match of the cricket tournament by five wickets.

Hamirpur News: क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में पहाड़ी टीम पांच विकेट से जीती

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर Updated Thu, 22 Jan 2026 12:11 AM IST
विज्ञापन
The hill team won the inaugural match of the cricket tournament by five wickets.
फोटो21एचएएमपी 34- मैच खेलते हुए खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
गहरौली (हमीरपुर)। कस्बा में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ,उत्साह के साथ हुआ। उद्घाटन दिवस पर दो मुकाबले खेले गए। पहाड़ी टीम ने अस्तौन को पांच विकेट से हराया, तो वहीं दूसरा मैच तिवारी टीम के नाम रहा।
Trending Videos




टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच अस्तौन और पहाड़ी टीम के बीच खेला गया। पहाड़ी टीम के कप्तान नरेंद्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अस्तौन की टीम निर्धारित 10 ओवर में केवल 53 रन ही बना सकी। टीम की ओर से ओपनर बल्लेबाज चंद्रेश ने 20 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पहाड़ी टीम ने सलामी बल्लेबाज शिवम की शानदार पारी की बदौलत पांच विकेट खोकर 54 रन बनाकर मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया। शिवम ने 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली। दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
विज्ञापन
विज्ञापन




दूसरा मुकाबला तिवारी और पुन्निया टीम के बीच खेला गया। पुन्निया टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तिवारी टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 114 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। तिवारी की ओर से छोटू ने 35 रन और संजय ने 20 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पुन्निया टीम 103 रन पर ऑल आउट हो गई। सुदीप ने सर्वाधिक 30 रन और देवेंद्र ने 25 रन बनाए। तिवारी टीम ने यह मुकाबला 10 रन से जीत लिया। मैच में अंपायर की भूमिका खूबचंद और सुनील राजपूत ने निभाई, जबकि कमेंट्री उमाकांत ने की। स्कोरर की जिम्मेदारी सुरेश विश्वकर्मा ने संभाली।



मौदहा फाइटर्स के आगे नहीं टिक पाए निवादा टीम के खिलाड़ी

बिवांर (हमीरपुर)। क्षेत्र के बांधुर बुजुर्ग स्थित बजरंग क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को मौदहा फाइटर्स छाए रहे। निवादा टीम को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से मैच जीत लिया। दर्शकों ने खिलाड़ियों का तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया।


दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुए मैच में मौदहा फाइटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी निवादा टीम की ओर से कप्तान विमल और शुभम ने पारी की शुरुआत की। विमल ने 25 रन और शुभम ने 9 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 36 रनों की साझेदारी की, लेकिन इनके आउट होते ही निवादा की पारी लड़खड़ा गई। अन्य बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए और पूरी टीम निर्धारित 10 ओवर में 57 रन ही बना सकी। मौदहा फाइटर्स की ओर से संदीप और शंशाक ने तीन-तीन विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की।



लक्ष्य का पीछा करने उतरी मौदहा फाइटर्स की टीम से राज और अभिषेक ने ओपनिंग की। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। राज ने तीन छक्का और दो चौका की मदद से 35 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 20 रन की पारी खेली। अभिषेक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए टीम के कप्तान अरुण ने पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर मौदहा को नौ विकेट से जीत दिला दी। शानदार बल्लेबाजी के लिए राज को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। अंपायर की भूमिका का निर्वहन रामकिशन कुशवाहा और संतोष यादव ने किया। कमेंट्री तौफीक मुहम्मद ने की।



फजल इलेवन को हथौड़ा कम्हरिया ने एक रन से हराया

मौदहा (हमीरपुर)। गुसियारी गांव स्थित एपीजे अब्दुल कलाम खेल मैदान में चल रहे जीपीएल कप सीजन-19 में बुधवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। फजल इलेवन को हथौड़ा कम्हरिया ने एक रन से हरा दिया। आखिरी क्षणों तक खिलाड़ियों ने पसीना बहाया।


टॉस जीतकर फजल इलेवन हमीरपुर की टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बल्लेबाजी को उतरी हथौड़ा कम्हरिया की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में सात विकेट खोकर 170 रन बनाए। टीम की ओर से जाहिद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 69 रन बनाए। मनोज ने 22 गेंदों में 34 रनों का योगदान दिया।



लक्ष्य का पीछा करने उतरी फजल इलेवन हमीरपुर की टीम 169 रन ही बना सकी। शहनवाज ने 47 गेंदों में 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं बिलाल ने 23 गेंदों में 54 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस तरह हथौड़ा कम्हरिया ने यह रोमांचक मुकाबला एक रन से अपने नाम कर लिया।



मैच के अंपायर आमिर जमाल और अमीर अहमद रहे, जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी जावेद अहमद और तौसीफ खान ने निभाई। कमेंट्री इरशाद खान ने की और लाइव मैच का प्रसारण जैम मालिक द्वारा किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed