{"_id":"69711d6ea140a47d9a008149","slug":"panchayat-secretary-arrested-for-taking-bribe-of-rs-10000-hamirpur-news-c-223-1-ham1014-135102-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:09 AM IST
विज्ञापन
फोटो 21 एचएएमपी 30- एंटी करप्शन की पकड़ में पंचायत सचिव। विभाग
विज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर)। पंचायत भवन के जन सेवा केंद्र के निर्माण के बाद भुगतान के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते सचिव को एंटी करप्शन टीम बांदा ने पकड़ लिया। टीम आरोपी को कोतवाली ले गई।
ग्राम पंचायत अधिकारी शिवशंकर पाल की तैनाती ग्राम पंचायत पंधरी, पारा रैपुरा, भौनिया एवं बदनपुर में है। ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में जन सेवा केंद्र भवन का निर्माण 1.25 लाख की लागत से कराया गया था। भवन निर्माण के बाद प्रधान साधना साहू ने पत्रावली पंचायत सचिव को देकर भुगतान करने के लिए कहा था। सचिव ने इसके एवज में 10 हजार रुपये की मांग की थी।
बुधवार को प्रधान के पति अजय पाल साहू पंचायत सचिव के आवास पर 2:00 बजे रिश्वत देने गए थे। इसकी शिकायत प्रधान के पति ने पहले से एंटी करप्शन टीम बांदा से कर रखी थी। जैसे ही रिश्वत की रकम पंचायत सचिव को दी, वैसे ही टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और अपने साथ कार्रवाई के लिए मौदहा कोतवाली ले गई।
एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि पंचायत सचिव को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। एंटी करप्शन की धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सुमेरपुर के सचिव के रिश्वत लेते हुए गिरफ्तारी की सूचना पर मौदहा ब्लाक के सचिव लामबंद होकर बोले सचिव को गलत फंसाया गया है।
Trending Videos
ग्राम पंचायत अधिकारी शिवशंकर पाल की तैनाती ग्राम पंचायत पंधरी, पारा रैपुरा, भौनिया एवं बदनपुर में है। ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में जन सेवा केंद्र भवन का निर्माण 1.25 लाख की लागत से कराया गया था। भवन निर्माण के बाद प्रधान साधना साहू ने पत्रावली पंचायत सचिव को देकर भुगतान करने के लिए कहा था। सचिव ने इसके एवज में 10 हजार रुपये की मांग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को प्रधान के पति अजय पाल साहू पंचायत सचिव के आवास पर 2:00 बजे रिश्वत देने गए थे। इसकी शिकायत प्रधान के पति ने पहले से एंटी करप्शन टीम बांदा से कर रखी थी। जैसे ही रिश्वत की रकम पंचायत सचिव को दी, वैसे ही टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और अपने साथ कार्रवाई के लिए मौदहा कोतवाली ले गई।
एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि पंचायत सचिव को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। एंटी करप्शन की धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सुमेरपुर के सचिव के रिश्वत लेते हुए गिरफ्तारी की सूचना पर मौदहा ब्लाक के सचिव लामबंद होकर बोले सचिव को गलत फंसाया गया है।
