{"_id":"69751225ea40c0ad0302c9a4","slug":"kgn-maudaha-team-reached-the-final-with-victory-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-135301-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: जीत के साथ फाइनल में पहुंची केजीएन मौदहा की टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: जीत के साथ फाइनल में पहुंची केजीएन मौदहा की टीम
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मौदहा (हमीरपुर)। क्षेत्र के गुसियारी गांव स्थित एपीजे अब्दुल कलाम खेल मैदान में चल रहे जीपीएल कप सीजन-19 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया। इसमें सहारा मौदहा को हराकर केजीएन मौदहा ने जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया। मैच में सहारा मौदहा टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 12 ओवर में सहारा मौदहा की टीम नौ विकेट खोकर 80 रन ही बना सकी। केजीएन की ओर से मोहम्मद आमिर ने 30 रन और विश्वास ने 25 रनों की पारी खेली।
मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए कौशिक मुरादाबादी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कौशिक ने तीन ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट झटके। मैच के मुख्य अतिथि हर्षित निषाद छिमौली रहे।
मैच में अंपायर की भूमिका सहगल खान और अमीर जमाल ने निभाई। स्कोरर जावेद अहमद व तौसीफ खान रहे, जबकि कमेंट्री सरदार खान और इनाम खान ने की। इस मौके पर आयोजन समिति के फारूक खान, अली आमिर, शेख हसन, इदरीश, फैय्याज, यदुराज यादव, करिया बाबू, पप्पू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Trending Videos
मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए कौशिक मुरादाबादी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कौशिक ने तीन ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट झटके। मैच के मुख्य अतिथि हर्षित निषाद छिमौली रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैच में अंपायर की भूमिका सहगल खान और अमीर जमाल ने निभाई। स्कोरर जावेद अहमद व तौसीफ खान रहे, जबकि कमेंट्री सरदार खान और इनाम खान ने की। इस मौके पर आयोजन समिति के फारूक खान, अली आमिर, शेख हसन, इदरीश, फैय्याज, यदुराज यादव, करिया बाबू, पप्पू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
