{"_id":"696149755288302725001a5a","slug":"mercury-52-at-thursday-night-the-coldest-night-of-the-season-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-134627-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: पारा 5.2<bha>@<\/bha>...बृहस्पतिवार की रात सीजन की सबसे ठंडी रात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: पारा 5.2<bha>@</bha>...बृहस्पतिवार की रात सीजन की सबसे ठंडी रात
विज्ञापन
विज्ञापन
- कोहरे के चलते दो घंटे देरी से पहुंची ट्रेनें
फोटो 09 एचएएमपी 22- सुमेरपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार करते यात्री। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर/भरुआसुमेरपुर। बृहस्पतिवार की रात सीजन की सबसे ठंडी रात रही। जिले में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फीली हवाओं के कारण दोपहर की धूप भी बेअसर साबित हुई। सर्दी के तेवर तल्ख बने हुए हैं और सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री और अधिकतम 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सर्दी और कोहरे के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ट्रेनों की रफ्तार थम गई है और वाहन हेडलाइट जलाकर चल रहे हैं। कई ट्रेनें दो घंटे तक देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को ठंड में ठिठुरना पड़ा। चित्रकूट एक्सप्रेस 4:43 के बजाय 6:43 बजे आई, जबकि मेमू पैसेंजर ट्रेनें भी देरी से पहुंचीं। स्टेशन प्रबंधक अमानुद्दीन ने कोहरे को ट्रेनों के संचालन में देरी का कारण बताया।
मौसम में तत्काल बदलाव की उम्मीद नहीं कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह के अनुसार, मौसम विभाग ने फिलहाल किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं दिए हैं। अगले दो दिन ठंड का प्रकोप बना रहेगा। हालांकि, आज धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली है।
Trending Videos
फोटो 09 एचएएमपी 22- सुमेरपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार करते यात्री। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर/भरुआसुमेरपुर। बृहस्पतिवार की रात सीजन की सबसे ठंडी रात रही। जिले में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फीली हवाओं के कारण दोपहर की धूप भी बेअसर साबित हुई। सर्दी के तेवर तल्ख बने हुए हैं और सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री और अधिकतम 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सर्दी और कोहरे के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ट्रेनों की रफ्तार थम गई है और वाहन हेडलाइट जलाकर चल रहे हैं। कई ट्रेनें दो घंटे तक देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को ठंड में ठिठुरना पड़ा। चित्रकूट एक्सप्रेस 4:43 के बजाय 6:43 बजे आई, जबकि मेमू पैसेंजर ट्रेनें भी देरी से पहुंचीं। स्टेशन प्रबंधक अमानुद्दीन ने कोहरे को ट्रेनों के संचालन में देरी का कारण बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम में तत्काल बदलाव की उम्मीद नहीं कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह के अनुसार, मौसम विभाग ने फिलहाल किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं दिए हैं। अगले दो दिन ठंड का प्रकोप बना रहेगा। हालांकि, आज धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली है।