{"_id":"697512d40d111b7767094607","slug":"the-footpaths-are-sold-outmore-goods-outside-than-inside-the-shop-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-135275-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: बिक गए फुटपाथ...जितना माल दुकान के अंदर, उससे ज्यादा बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: बिक गए फुटपाथ...जितना माल दुकान के अंदर, उससे ज्यादा बाहर
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:13 AM IST
विज्ञापन
फोटो 24 एचएएमपी 27- शहर के सुभाष बाजार में फुटपाथ किनारे खड़े वाहन व ई-रिक्शा व सड़क तक फैली दु
विज्ञापन
हमीरपुर। शहर के सुभाष बाजार में दिन-ब-दिन बिगड़ते हालात लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी के लिए आने वाले लोगों की भारी संख्या के बावजूद प्रशासन की ओर से ध्यान न दिए जाने के कारण स्थिति पूरी तरह बिगड़ चुकी है।
बाजार की सड़कें और फुटपाथ पूरी तरह से दुकानदारों के कब्जे में आ गए हैं। कपड़े, पेंट, किराना आदि के दुकानदारों ने फुटपाथों पर अपना सामान फैला रखा है, जिससे राहगीरों को चलने में भारी दिक्कत हो रही है। सुबह के समय हल्के वाहन तो किसी तरह निकल जाते हैं, लेकिन दोपहर और साप्ताहिक बाजार के दिनों में पैदल चलना भी असंभव हो जाता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि धूप निकलते ही भीड़ बढ़ जाती है, जिससे वाहन आपस में टकराने लगते हैं। शहर निवासी ज्ञानेंद्र अवस्थी ने बताया कि सुबह के समय हालात सामान्य रहते हैं, लेकिन दिन चढ़ने के साथ भीड़ बढ़ने पर बाजार के रास्ते से निकलना मुश्किल हो जाता है। वहीं, आड़े-तिरछे खड़े ई-रिक्शा इस समस्या को और बढ़ा देते हैं।
खरीदारी के लिए आए शहर निवासी दिनेश ने भी सड़क पर सामान और वाहनों के खड़े होने से गाड़ी खड़ी करने में आ रही कठिनाई का जिक्र किया।
Trending Videos
बाजार की सड़कें और फुटपाथ पूरी तरह से दुकानदारों के कब्जे में आ गए हैं। कपड़े, पेंट, किराना आदि के दुकानदारों ने फुटपाथों पर अपना सामान फैला रखा है, जिससे राहगीरों को चलने में भारी दिक्कत हो रही है। सुबह के समय हल्के वाहन तो किसी तरह निकल जाते हैं, लेकिन दोपहर और साप्ताहिक बाजार के दिनों में पैदल चलना भी असंभव हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासियों का कहना है कि धूप निकलते ही भीड़ बढ़ जाती है, जिससे वाहन आपस में टकराने लगते हैं। शहर निवासी ज्ञानेंद्र अवस्थी ने बताया कि सुबह के समय हालात सामान्य रहते हैं, लेकिन दिन चढ़ने के साथ भीड़ बढ़ने पर बाजार के रास्ते से निकलना मुश्किल हो जाता है। वहीं, आड़े-तिरछे खड़े ई-रिक्शा इस समस्या को और बढ़ा देते हैं।
खरीदारी के लिए आए शहर निवासी दिनेश ने भी सड़क पर सामान और वाहनों के खड़े होने से गाड़ी खड़ी करने में आ रही कठिनाई का जिक्र किया।
