{"_id":"112-41604","slug":"Hapur-41604-112","type":"story","status":"publish","title_hn":"हाईवे पर हादसा महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हाईवे पर हादसा महिला की मौत
Hapur
Updated Tue, 18 Nov 2014 05:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
गढ़मुक्तेश्वर(ब्यूरो)। बाबूगढ़ क्षेत्र में हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से स्कूटी सवार सिंभावली की महिला की मौत हो गई। वहीं अलग अलग हादसों में सात घायल हो गए।
सिंभावली के गांव हरोड़ा में रहने वाला मनीष शर्मा रविवार की देर शाम को अपनी पत्नी ऋचा के साथ हापुड़ के गांव नान तिमड़ा के शिव मंदिर जा रहा था। हाईवे पर बाबूगढ़ छावनी में पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक आज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में बुरी तरह घायल हुई ऋचा 30 वर्ष को गंभीर हालत में हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर सिंभावली के गांव बक्सर में सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहीं मां-बेटियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे गांव हशूपुर सको जा रहीं मुरादाबाद निवासी गायित्री देवी और उसकी बेटी रविता तथा ललिता घायल हो गईं। इसके अलावा ब्रजघाट पुल के पास बीती रात 11 बजे दिल्ली से बरेली जा रही कार को कैंटर ने टक्कर मार दी। इसमें नवीन, उसका भाई विवेक, चाचा मुरलीधर और चालक विनय निवासी इज्जतनगर बरेली घायल हो गए। चिकित्सकों ने विनय और विवेक को मेरठ रेफर किया है।
सिंभावली के गांव हरोड़ा में रहने वाला मनीष शर्मा रविवार की देर शाम को अपनी पत्नी ऋचा के साथ हापुड़ के गांव नान तिमड़ा के शिव मंदिर जा रहा था। हाईवे पर बाबूगढ़ छावनी में पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक आज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में बुरी तरह घायल हुई ऋचा 30 वर्ष को गंभीर हालत में हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर सिंभावली के गांव बक्सर में सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहीं मां-बेटियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे गांव हशूपुर सको जा रहीं मुरादाबाद निवासी गायित्री देवी और उसकी बेटी रविता तथा ललिता घायल हो गईं। इसके अलावा ब्रजघाट पुल के पास बीती रात 11 बजे दिल्ली से बरेली जा रही कार को कैंटर ने टक्कर मार दी। इसमें नवीन, उसका भाई विवेक, चाचा मुरलीधर और चालक विनय निवासी इज्जतनगर बरेली घायल हो गए। चिकित्सकों ने विनय और विवेक को मेरठ रेफर किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन