{"_id":"693b011b2345c2ce5b013e7c","slug":"advocate-protest-in-garh-tehsil-hapur-news-c-306-1-gha1001-119058-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: तहसीलदार न्यायालय में भ्रष्टाचार के विरोध में अधिवक्ताओं का हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: तहसीलदार न्यायालय में भ्रष्टाचार के विरोध में अधिवक्ताओं का हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:06 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गढ़मुक्तेश्वर। तहसीलदार न्यायालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर के अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। वहीं, तहसीलदार का तबादला होने तक न्यायालय का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। वकीलों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
बृहस्पतिवार दोपहर बार कक्ष में एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें अधिवक्ताओं ने तहसीलदार की कार्यप्रणाली पर रोष जताया। इसके बाद अधिवक्ता तहसील परिसर पहुंच गए। वहां तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। बार अध्यक्ष नरेश गिल ने कहा कि विचाराधीन पत्रावलियों में बिना सुविधा शुल्क लिए कोई आदेश पारित नहीं किया जाता है। वाद से संबंधित पक्षकारों को फोन कर बुलाया जाता है। उनसे पैसे लेकर मनमाने तरीके से आदेश पारित किए जा रहे हैं। सचिव जितेंद्र भाटी ने कहा कि इस संबंध में पहले भी तहसीलदार से वार्ता की गई है, लेकिन उनकी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हुआ। उपाध्यक्ष शाकिर अली ने बताया कि शुक्रवार से तहसीलदार न्यायालय का अनिश्चितकालीन बहिष्कार किया जाएगा। जब तक तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं हो जाता उनके न्यायालय में कोई कार्य नहीं किया जाएगा। इस दौरान ओमपाल मावी, अंकित शर्मा, हरिशंकर राणा, कलीम अहमद, अमन शर्मा, हरिशंकर राणा आदि मौजूद रहे।
कोट -
तहसील परिसर में पार्क के लिए चिह्नित भूमि में मनमाने ढंग से अधिवक्ता अपने चैंबर लगा रहे हैं। इससे रोके जाने पर उनपर झूठे आरोप लगाए हैं। उनके न्यायालय में सभी वाद निष्पक्ष सुने जा रहे हैं। उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।- राहुल कुमार, तहसीलदार
Trending Videos
बृहस्पतिवार दोपहर बार कक्ष में एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें अधिवक्ताओं ने तहसीलदार की कार्यप्रणाली पर रोष जताया। इसके बाद अधिवक्ता तहसील परिसर पहुंच गए। वहां तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। बार अध्यक्ष नरेश गिल ने कहा कि विचाराधीन पत्रावलियों में बिना सुविधा शुल्क लिए कोई आदेश पारित नहीं किया जाता है। वाद से संबंधित पक्षकारों को फोन कर बुलाया जाता है। उनसे पैसे लेकर मनमाने तरीके से आदेश पारित किए जा रहे हैं। सचिव जितेंद्र भाटी ने कहा कि इस संबंध में पहले भी तहसीलदार से वार्ता की गई है, लेकिन उनकी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हुआ। उपाध्यक्ष शाकिर अली ने बताया कि शुक्रवार से तहसीलदार न्यायालय का अनिश्चितकालीन बहिष्कार किया जाएगा। जब तक तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं हो जाता उनके न्यायालय में कोई कार्य नहीं किया जाएगा। इस दौरान ओमपाल मावी, अंकित शर्मा, हरिशंकर राणा, कलीम अहमद, अमन शर्मा, हरिशंकर राणा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट -
तहसील परिसर में पार्क के लिए चिह्नित भूमि में मनमाने ढंग से अधिवक्ता अपने चैंबर लगा रहे हैं। इससे रोके जाने पर उनपर झूठे आरोप लगाए हैं। उनके न्यायालय में सभी वाद निष्पक्ष सुने जा रहे हैं। उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।- राहुल कुमार, तहसीलदार