{"_id":"693b00d988967e3f26039c83","slug":"voter-inspection-in-sotawali-hapur-news-c-135-1-hpr1005-134034-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: सोटावाली में रातभर हुआ सत्यापन, 120 मतदाता और जुड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: सोटावाली में रातभर हुआ सत्यापन, 120 मतदाता और जुड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। मोहल्ला सोटावाली में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर शिकायतों और लापरवाही के आरोपों के बाद पूरी रात मतदाता सत्यापन का कार्य चला। बुधवार शाम से लेकर बृहस्पतिवार शाम तक बीएलओ और स्थानीय लोगों की मदद से 120 मतदाताओं की मौजूदगी दर्ज की गई। इन्हें पहले अनुपस्थित और स्थानांतरित की सूची में डाल दिया गया था। वहीं, गुरुवार को दिनभर अन्य सभी बूथों पर बीएलओ मौजूद रहे और डिजिटाइजेशन व अन्य कार्य किए गए।
बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ एसआईआर को लेकर बैठक हुई थी। इस दौरान भाजपा जिला अभियान प्रमुख श्यामेंद्र त्यागी और सपा नेता पुरुषोत्तम वर्मा ने कई बीएलओ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया था।
आरोप था कि हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में मृतक, अनुपस्थित, स्थानांतरित व अन्य श्रेणी में करीब 93 हजार मतदाताओं को शामिल कर दिया गया है। इसी क्रम में गढ़ रोड स्थित मंडी और मोहल्ला सोटावाली की शिकायतें सामने आईं। आरोप लगाया गया कि 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं को अनुपस्थित या स्थानांतरित सूची में दर्ज किया गया है।
इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल जांच और कार्रवाई के आदेश दिए। शाम को तहसील के अधिकारी और बीएलओ अतुल कुमार टीम के साथ सोटावाली पहुंचे। इसके बाद रात करीब एक बजे तक घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन हुआ। सुबह सात बजे से फॉर्म सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू की गई। यह इलाका मलिन बस्ती है। यहां अधिकतर लोग नौकरीपेशा या श्रमिक हैं। इसके चलते कई बार घर पर न मिलने की स्थिति बनी रहती है।
बूथ संख्या 48 के बीएलओ अतुल कुमार ने बताया कि उन्हें कुल 847 फॉर्म मिले थे, जिनमें से 230 निर्वाचकों का सत्यापन कर डिजिटाइजेशन कर दिया गया था। कई बार घर-घर जाने के बाद भी फॉर्म नहीं दिए गए या लोगों ने बताया कि मतदाता अब यहां नहीं रहते। इन्हीं कारणों से कई नाम फॉर्म न देने वाली सूची में दर्ज किए गए। गुरुवार को मिले तथ्यों में 120 मतदाता मोहल्ले में मौजूद पाए गए, जिनके फॉर्म भरवाकर डिजिटाइजेशन कराया गया।
-- -- -
शिवपुरी में भी जारी रहा सत्यापन
इसी प्रकार मोहल्ला शिवपुरी में बूथ संख्या 107, 108 और 109 को लेकर सभासद पति अजय कस्तूरी ने शिकायत दर्ज कराई। इन बूथों पर भी गुरुवार शाम तक फॉर्म न मिलने वाले मतदाताओं की सूची का सत्यापन जारी रहा। कस्तूरी ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम डिजिटाइज नहीं हुए हैं, उनके फॉर्म का सत्यापन चल रहा है।
-- --
आज बूथों पर चस्पा होगी सूची
शुक्रवार को सभी बूथों पर मृतक, अनुपस्थित, स्थानांतरित, पहले से नामांकित व अन्य श्रेणी के मतदाताओं की सूची चस्पा की जाएगी। इससे मतदाता अपने फॉर्म की डिजिटाइजेशन स्थिति जांच सकेंगे।
-- -- -
77.26 प्रतिशत मतदाताओं का डिजिटाइजेशन
बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक की रिपोर्ट पर नजर डालें तो जिले में 11,56,669 में से 8,93,640 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन हो चुका है। यह कुल मतदाताओं का 77.26 प्रतिशत है। इनमें 2,26,066 (19.54 प्रतिशत) मतदाताओं की अभी मैपिंग नहीं हो सकी है। इसके अलावा 2,63,302 (22.74 प्रतिशत) मतदाताओं के नाम विभिन्न कारणों से फॉर्म एकत्र न होने वाली सूची में दर्ज किए गए हैं। इसमें धौलाना में 1,02,977, हापुड़ में 93,328 और गढ़मुक्तेश्वर में 66,720 मतदाता शामिल हैं।
-- --
यह कहते हैं अधिकारी
बीएलओ कई बार घर-घर गए थे। बीएलओ के डिजिटाइजेशन का कार्य पहले ही 100 प्रतिशत पूरा हो गया था। मौके पर जाकर एआरओ ने जांच भी की है। जो लोग मौके पर नहीं मिले थे, स्थानीय लोगों के जानकारी देने पर उन्हें स्थानांतरित, अनुपस्थित वाली सूची में डाला गया था। बृहस्पतिवार को भी बहुत से लोगों ने जगह-जगह फॉर्म भरकर जमा कराए हैं।
-ईला प्रकाश, एसडीएम सदर
Trending Videos
बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ एसआईआर को लेकर बैठक हुई थी। इस दौरान भाजपा जिला अभियान प्रमुख श्यामेंद्र त्यागी और सपा नेता पुरुषोत्तम वर्मा ने कई बीएलओ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप था कि हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में मृतक, अनुपस्थित, स्थानांतरित व अन्य श्रेणी में करीब 93 हजार मतदाताओं को शामिल कर दिया गया है। इसी क्रम में गढ़ रोड स्थित मंडी और मोहल्ला सोटावाली की शिकायतें सामने आईं। आरोप लगाया गया कि 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं को अनुपस्थित या स्थानांतरित सूची में दर्ज किया गया है।
इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल जांच और कार्रवाई के आदेश दिए। शाम को तहसील के अधिकारी और बीएलओ अतुल कुमार टीम के साथ सोटावाली पहुंचे। इसके बाद रात करीब एक बजे तक घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन हुआ। सुबह सात बजे से फॉर्म सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू की गई। यह इलाका मलिन बस्ती है। यहां अधिकतर लोग नौकरीपेशा या श्रमिक हैं। इसके चलते कई बार घर पर न मिलने की स्थिति बनी रहती है।
बूथ संख्या 48 के बीएलओ अतुल कुमार ने बताया कि उन्हें कुल 847 फॉर्म मिले थे, जिनमें से 230 निर्वाचकों का सत्यापन कर डिजिटाइजेशन कर दिया गया था। कई बार घर-घर जाने के बाद भी फॉर्म नहीं दिए गए या लोगों ने बताया कि मतदाता अब यहां नहीं रहते। इन्हीं कारणों से कई नाम फॉर्म न देने वाली सूची में दर्ज किए गए। गुरुवार को मिले तथ्यों में 120 मतदाता मोहल्ले में मौजूद पाए गए, जिनके फॉर्म भरवाकर डिजिटाइजेशन कराया गया।
शिवपुरी में भी जारी रहा सत्यापन
इसी प्रकार मोहल्ला शिवपुरी में बूथ संख्या 107, 108 और 109 को लेकर सभासद पति अजय कस्तूरी ने शिकायत दर्ज कराई। इन बूथों पर भी गुरुवार शाम तक फॉर्म न मिलने वाले मतदाताओं की सूची का सत्यापन जारी रहा। कस्तूरी ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम डिजिटाइज नहीं हुए हैं, उनके फॉर्म का सत्यापन चल रहा है।
आज बूथों पर चस्पा होगी सूची
शुक्रवार को सभी बूथों पर मृतक, अनुपस्थित, स्थानांतरित, पहले से नामांकित व अन्य श्रेणी के मतदाताओं की सूची चस्पा की जाएगी। इससे मतदाता अपने फॉर्म की डिजिटाइजेशन स्थिति जांच सकेंगे।
77.26 प्रतिशत मतदाताओं का डिजिटाइजेशन
बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक की रिपोर्ट पर नजर डालें तो जिले में 11,56,669 में से 8,93,640 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन हो चुका है। यह कुल मतदाताओं का 77.26 प्रतिशत है। इनमें 2,26,066 (19.54 प्रतिशत) मतदाताओं की अभी मैपिंग नहीं हो सकी है। इसके अलावा 2,63,302 (22.74 प्रतिशत) मतदाताओं के नाम विभिन्न कारणों से फॉर्म एकत्र न होने वाली सूची में दर्ज किए गए हैं। इसमें धौलाना में 1,02,977, हापुड़ में 93,328 और गढ़मुक्तेश्वर में 66,720 मतदाता शामिल हैं।
यह कहते हैं अधिकारी
बीएलओ कई बार घर-घर गए थे। बीएलओ के डिजिटाइजेशन का कार्य पहले ही 100 प्रतिशत पूरा हो गया था। मौके पर जाकर एआरओ ने जांच भी की है। जो लोग मौके पर नहीं मिले थे, स्थानीय लोगों के जानकारी देने पर उन्हें स्थानांतरित, अनुपस्थित वाली सूची में डाला गया था। बृहस्पतिवार को भी बहुत से लोगों ने जगह-जगह फॉर्म भरकर जमा कराए हैं।
-ईला प्रकाश, एसडीएम सदर