{"_id":"693b01441bda3b16560be2f3","slug":"hpda-invest-in-summit-hapur-news-c-135-1-hpr1005-134023-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: विकास की राह पर हापुड़, 300 बिल्डर और उद्यमी देंगे सुझाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: विकास की राह पर हापुड़, 300 बिल्डर और उद्यमी देंगे सुझाव
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:07 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के माध्यम से जिले का विकास तेजी से हो, इसके लिए शुक्रवार (आज) को इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट-2025 के तहत न्यू ग्रोथ इंजन का आयोजन होगा। आनंद विहार स्थित एच-ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम का कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल शुभारंभ करेंगे। इस दौरान गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, मुरादाबाद और आसपास के जिलों से करीब 300 बिल्डरों और उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है।
हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की जिले में कई विकास योजनाएं हैं। वर्तमान में बाबूगढ़ में हरिपुर आवासीय योजना और गढ़मुक्तेश्वर में गंगा धाम योजना पर कार्य चल रहा है। वहीं, 40 करोड़ रुपये से आनंद विहार में ऑडिटोरियम बनाने का प्रस्ताव शामिल है। इसके साथ ही बिल्डर आवासीय और व्यावसायिक योजनाओं को विकसित कर रहे हैं। दिल्ली, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में जमीनों के बढ़ते दामों को देखते हुए सभी की निगाहें हापुड़ पर हैं। वर्तमान में जिले की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। हाईवे 9, हाईवे 334, मसूरी से पेरिफेरल और गंगा एक्सप्रेसवे भी यहां से होकर गुजर रहा है। एचपीडीए के वीसी डॉ. नितिन गौड़ का कहना है कि जिले के विकास को लेकर इन्वेस्ट समिट में बिल्डर, उद्यमी, आर्किटेकट आदि को आमंत्रित किया गया है। आसपास के जिलों से आकर ये अपने सुझाव देंगे। शहर और गांवों के आसपास किस तरह से विकास हो सकता है, इस पर चर्चा होगी।
कार्यक्रम की तैयारी में जुटे अधिकारी
प्राधिकरण की ओर से बृहस्पतिवार को आनंद विहार के एच ब्लाक में गोष्ठी को लेकर तैयारियां की गई हैं। पूरे दिन अधिकारी कार्यक्रम को लेकर जुटे रहे। प्राधिकरण के सचिव अमित कादियान व टीपी राजीव रतन शाह आदि पूरी व्यवस्था संभाल रहे हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -
Trending Videos
हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की जिले में कई विकास योजनाएं हैं। वर्तमान में बाबूगढ़ में हरिपुर आवासीय योजना और गढ़मुक्तेश्वर में गंगा धाम योजना पर कार्य चल रहा है। वहीं, 40 करोड़ रुपये से आनंद विहार में ऑडिटोरियम बनाने का प्रस्ताव शामिल है। इसके साथ ही बिल्डर आवासीय और व्यावसायिक योजनाओं को विकसित कर रहे हैं। दिल्ली, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में जमीनों के बढ़ते दामों को देखते हुए सभी की निगाहें हापुड़ पर हैं। वर्तमान में जिले की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। हाईवे 9, हाईवे 334, मसूरी से पेरिफेरल और गंगा एक्सप्रेसवे भी यहां से होकर गुजर रहा है। एचपीडीए के वीसी डॉ. नितिन गौड़ का कहना है कि जिले के विकास को लेकर इन्वेस्ट समिट में बिल्डर, उद्यमी, आर्किटेकट आदि को आमंत्रित किया गया है। आसपास के जिलों से आकर ये अपने सुझाव देंगे। शहर और गांवों के आसपास किस तरह से विकास हो सकता है, इस पर चर्चा होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम की तैयारी में जुटे अधिकारी
प्राधिकरण की ओर से बृहस्पतिवार को आनंद विहार के एच ब्लाक में गोष्ठी को लेकर तैयारियां की गई हैं। पूरे दिन अधिकारी कार्यक्रम को लेकर जुटे रहे। प्राधिकरण के सचिव अमित कादियान व टीपी राजीव रतन शाह आदि पूरी व्यवस्था संभाल रहे हैं।