{"_id":"693b0179b65660d68b03c1d7","slug":"three-student-caught-in-exam-hapur-news-c-135-1-hpr1002-134026-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: एलएलबी की परीक्षा में तीन नकलची पकड़े, 91 छात्र रहे अनुपस्थित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: एलएलबी की परीक्षा में तीन नकलची पकड़े, 91 छात्र रहे अनुपस्थित
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:08 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। सीसीएसयू से संबद्ध जिले के नोडल केंद्र एसएसवी पीजी कॉलेज में बृहस्पतिवार को बीए एलएलबी की परीक्षा में तीन छात्र नकल करते पकड़े गए। आंतरिक उड़न दस्ते ने इनके पास से पर्चियां बरामद कीं। दोनों पालियों में 1590 छात्र उपस्थित रहे, 91 ने परीक्षा छोड़ दी।
एसएसवी पीजी कॉलेज को विश्वविद्यालय ने नोडल केंद्र बनाय है। सुबह की पाली में यूजी एनईपी कोर्स की परीक्षा में 131 छात्र पंजीकृत थे, इनमें 128 उपस्थित रहे, तीन ने परीक्षा छोड़ दी। परास्नातक नॉन सेमेस्टर की परीक्षा में 421 छात्रों में 382 उपस्थित रहे, 39 ने परीक्षा छोड़ दी। प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा में 405 छात्रों में 371 उपस्थित रहे, 34 ने परीक्षा छोड़ दी।
इस पाली में बीए एलएलबी के तीन छात्र नकल करते पकड़े गए। आंतरिक उड़न दस्ते ने नकल करने वाले छात्रों के पास से पर्चियां पकड़ी। बता दें कि मंगलवार को भी बीए एलएलबी के पांच छात्र नकल करते पकड़े गए थे।
वहीं, दोपहर की पाली में स्नातक की परीक्षा में 455 छात्रों में 449 उपस्थित रहे, छह ने परीक्षा छोड़ दी। पीजी एनईपी कोर्स की परीक्षा में 51 छात्रों में 50 उपस्थित रहे। पीजी सेमेस्टर की परीक्षा में पंजीकृत सभी चार छात्र उपस्थित रहे। प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा में 214 छात्रों में 206 उपस्थित रहे, आठ छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी गई।
कोट -
प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा में तीन छात्रों को नकल करते पकड़ा है। केंद्र पर नकल नहीं होने दी जाएगी। आंतरिक उड़न दस्ते में शामिल शिक्षकों को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं। - प्रो. नवीन चंद्र, प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज।
Trending Videos
एसएसवी पीजी कॉलेज को विश्वविद्यालय ने नोडल केंद्र बनाय है। सुबह की पाली में यूजी एनईपी कोर्स की परीक्षा में 131 छात्र पंजीकृत थे, इनमें 128 उपस्थित रहे, तीन ने परीक्षा छोड़ दी। परास्नातक नॉन सेमेस्टर की परीक्षा में 421 छात्रों में 382 उपस्थित रहे, 39 ने परीक्षा छोड़ दी। प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा में 405 छात्रों में 371 उपस्थित रहे, 34 ने परीक्षा छोड़ दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पाली में बीए एलएलबी के तीन छात्र नकल करते पकड़े गए। आंतरिक उड़न दस्ते ने नकल करने वाले छात्रों के पास से पर्चियां पकड़ी। बता दें कि मंगलवार को भी बीए एलएलबी के पांच छात्र नकल करते पकड़े गए थे।
वहीं, दोपहर की पाली में स्नातक की परीक्षा में 455 छात्रों में 449 उपस्थित रहे, छह ने परीक्षा छोड़ दी। पीजी एनईपी कोर्स की परीक्षा में 51 छात्रों में 50 उपस्थित रहे। पीजी सेमेस्टर की परीक्षा में पंजीकृत सभी चार छात्र उपस्थित रहे। प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा में 214 छात्रों में 206 उपस्थित रहे, आठ छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी गई।
कोट -
प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा में तीन छात्रों को नकल करते पकड़ा है। केंद्र पर नकल नहीं होने दी जाएगी। आंतरिक उड़न दस्ते में शामिल शिक्षकों को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं। - प्रो. नवीन चंद्र, प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज।