{"_id":"6148d3108ebc3e2137076831","slug":"hapur-news-garh-news-gbd2262703171","type":"story","status":"publish","title_hn":"गड़ावली के जंगल से पशु तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गड़ावली के जंगल से पशु तस्कर गिरफ्तार
विज्ञापन


गड़ावली के जंगल से पशु तस्कर गिरफ्तार
गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान कटान के लिए ले जा रहे प्रतिबंधित पशु के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया। वहीं अन्य दो आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी ने बताया कि रविवार की रात को ब्रजघाट पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान जैसे ही पुलिस ब्रजघाट चौकी के अंतर्गत गांव में गड़ावली रोड पर पहुंचने के दौरान गोकशी की सूचना मिली। पुलिस सूचना के आधार पर गड़ावली वाले रास्ते पर पहुंच गई। जहां पर तीन लोग एक पशु को लेकर मीरा रेती की तरफ आ रहे थे, जिन्होंने पुलिस को देख जंगल में छिपने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर पशु समेत एक तस्कर को पकड़ लिया। वहीं अन्य दो आरोपी फरार हो गए। आरोपी के पास से एक रस्सी, दो चाकू समेत अन्य उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जोगेंद्र निवासी गड़ावली बताया। आरोपी ने बताया कि पशु को कटान के लिए नीरज निवासी गड़ावली और फिरोज निवासी अल्लाबख्शपुर के साथ जंगल में ले जा रहे थे। इस बीच पुलिस को देख आरोपी नीरज और फिरोज भाग निकले।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी ने बताया कि आरोपियों पर गोकशी के प्रयास के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है, गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान कटान के लिए ले जा रहे प्रतिबंधित पशु के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया। वहीं अन्य दो आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी ने बताया कि रविवार की रात को ब्रजघाट पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान जैसे ही पुलिस ब्रजघाट चौकी के अंतर्गत गांव में गड़ावली रोड पर पहुंचने के दौरान गोकशी की सूचना मिली। पुलिस सूचना के आधार पर गड़ावली वाले रास्ते पर पहुंच गई। जहां पर तीन लोग एक पशु को लेकर मीरा रेती की तरफ आ रहे थे, जिन्होंने पुलिस को देख जंगल में छिपने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर पशु समेत एक तस्कर को पकड़ लिया। वहीं अन्य दो आरोपी फरार हो गए। आरोपी के पास से एक रस्सी, दो चाकू समेत अन्य उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जोगेंद्र निवासी गड़ावली बताया। आरोपी ने बताया कि पशु को कटान के लिए नीरज निवासी गड़ावली और फिरोज निवासी अल्लाबख्शपुर के साथ जंगल में ले जा रहे थे। इस बीच पुलिस को देख आरोपी नीरज और फिरोज भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी ने बताया कि आरोपियों पर गोकशी के प्रयास के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है, गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।