{"_id":"6304ec5ea8c1185db63da78d","slug":"hapur-s-daughter-nupur-sharma-played-role-of-judge-in-beauty-contest-held-in-america-texas","type":"story","status":"publish","title_hn":"नुपुर शर्मा ने बढ़ाया मान: अमेरिका में ब्यूटी कॉन्टेस्ट में निभाई जज की भूमिका, 2019 में जीता था खिताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नुपुर शर्मा ने बढ़ाया मान: अमेरिका में ब्यूटी कॉन्टेस्ट में निभाई जज की भूमिका, 2019 में जीता था खिताब
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़।
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Tue, 23 Aug 2022 08:33 PM IST
सार
नुपुर शर्मा के पिता ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन मिस भारत टेक्सास संस्था द्वारा ऑस्टिन में हुआ था। यह संस्था कैंसर पीडि़तों के लिए कार्य करती है।
विज्ञापन
नुपुर शर्मा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नगर की बेटी नुपुर शर्मा ने अमेरिका टेक्सास मेंआयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्ट में जज की भूमिका अदा कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। बड़ी बात यह है कि इसी प्रतियोगिता में उन्होंने तीन साल पहले हिस्सा लेकर खिताब पर कब्जा किया था। उनकी इस उपलब्धि से परिजनों में खुशी का माहौल है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वह पहले भी ऐसे कार्य कर नाम रोशन कर चुकी हैं।
Trending Videos
नुपुर शर्मा के पिता मेरठ रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने बताया कि यह उनके लिए गर्व की बात है। वर्ष 2019 में उनकी पुत्री ने वूमेन इम्पावरमेंट का खिताब जीतकर देश और जिले का नाम रोशन किया था। अब नुपुर शर्मा खुद इस इवेंट में जज की भूमिका निभा रही हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने वाली प्रतिभागियों का ऑडिशन राउंड में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन मिस भारत टेक्सास संस्था द्वारा ऑस्टिन में हुआ था। यह संस्था कैंसर पीडि़तों के लिए कार्य करती है। उनकी पुत्री विदेश में रहकर यहां की परंपराओं का निवर्हन कर समाजसेवा के रूप में कार्य कर रही है, यह वास्तव में सुखद अनुभव है।