{"_id":"69233d81c80b7c79b5011a06","slug":"rampur-sugarcane-center-hapur-news-c-135-1-hpr1002-133211-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: रामपुर में पांच घंटे बंद रही गन्ने की खरीद, किसानों का हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: रामपुर में पांच घंटे बंद रही गन्ने की खरीद, किसानों का हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Sun, 23 Nov 2025 10:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। ब्रजनाथपुर चीनी मिल के रामपुर स्थित खरीद केंद्र पर रविवार को गन्ना डालने आए व्यक्ति और चौकीदार में कहासुनी हो गई। इसके कारण पांच घंटे तक केंद्र पर गन्ना खरीद बंद रखी गई। पुलिस के आने पर किसी तरह तौल चालू हो सकी।
रामपुर में बने गन्ना खरीद केंद्र पर तीन गांवों के किसान गन्ना डालने आते हैं। रविवार सुबह केंद्र पर गन्ने की खरीद हो रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति गन्ना लेकर सेंटर पर पहुंचा। चौकीदार ने उससे एक तरफ गन्ना डालने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
चौकीदार ने अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए गन्ने की खरीद बंद करा दी। इस दौरान बड़ी संख्या में गन्ना लेकर पहुंचे किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। क्योंकि बहुत से भैंसा बुग्गी में भी गन्ना भरा था। चौकीदार ने पुलिस को सूचित कर दिया। किसानों ने तौल चालू करने को कहा तो चौकीदार ने पुलिस के आने पर ही तौल शुरू कराने की बात कही।
भाकियू नेता संदीप शर्मा ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को फोन किया। हालांकि कुछ ही देर बाद पुलिस ने आकर सभी को समझाया। तब तक उक्त व्यक्ति सेंटर से जा चुका था। पुलिस उसके घर भी गई। शाम करीब चार बजे गन्ने की खरीद शुरू हो सकी।
Trending Videos
रामपुर में बने गन्ना खरीद केंद्र पर तीन गांवों के किसान गन्ना डालने आते हैं। रविवार सुबह केंद्र पर गन्ने की खरीद हो रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति गन्ना लेकर सेंटर पर पहुंचा। चौकीदार ने उससे एक तरफ गन्ना डालने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौकीदार ने अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए गन्ने की खरीद बंद करा दी। इस दौरान बड़ी संख्या में गन्ना लेकर पहुंचे किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। क्योंकि बहुत से भैंसा बुग्गी में भी गन्ना भरा था। चौकीदार ने पुलिस को सूचित कर दिया। किसानों ने तौल चालू करने को कहा तो चौकीदार ने पुलिस के आने पर ही तौल शुरू कराने की बात कही।
भाकियू नेता संदीप शर्मा ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को फोन किया। हालांकि कुछ ही देर बाद पुलिस ने आकर सभी को समझाया। तब तक उक्त व्यक्ति सेंटर से जा चुका था। पुलिस उसके घर भी गई। शाम करीब चार बजे गन्ने की खरीद शुरू हो सकी।