{"_id":"69233dd8309a0f6bc00c0436","slug":"one-died-in-accident-hapur-news-c-135-1-hpr1001-133204-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: हाइवे पर वाहन की टक्कर से कार सवार युवक की मौत, पांच लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: हाइवे पर वाहन की टक्कर से कार सवार युवक की मौत, पांच लोग घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Sun, 23 Nov 2025 10:31 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित फ्लाईओवर पर रविवार तड़के करीब चार बजे अज्ञात वाहन ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें कार सवार एक युवक की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अज्ञात वाहन की तलाश के लिए हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार कार सवार लोग शाहजहांपुर से दिल्ली नौकरी आदि करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही कार फ्लाईओवर पर पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में जिला शाहजहांपुर के गांव बाई कुआं निवासी नाजिम (22) की मौके पर मौत हो गई। वहीं, जिला लखीमपुर खीरी के गांव मच्छेजा निवासी इमरान (32), जिला शाहजहांपुर के गांव बबरा निवासी अतीक हसन (32), लईक (34), सद्दाम (31), जिला शाहजहांपुर के गांव कोरो कुइयां निवासी उल्फत घायल हो गए।
राहगीरों और पुलिस ने दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उल्फत, लईक और इमरान को मेरठ रेफर किया गया। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वाहन और उसके चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार कार सवार लोग शाहजहांपुर से दिल्ली नौकरी आदि करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही कार फ्लाईओवर पर पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में जिला शाहजहांपुर के गांव बाई कुआं निवासी नाजिम (22) की मौके पर मौत हो गई। वहीं, जिला लखीमपुर खीरी के गांव मच्छेजा निवासी इमरान (32), जिला शाहजहांपुर के गांव बबरा निवासी अतीक हसन (32), लईक (34), सद्दाम (31), जिला शाहजहांपुर के गांव कोरो कुइयां निवासी उल्फत घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहगीरों और पुलिस ने दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उल्फत, लईक और इमरान को मेरठ रेफर किया गया। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वाहन और उसके चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा।