{"_id":"69233e01360f521ec70a6a77","slug":"board-exam-center-list-hapur-news-c-135-1-hpr1002-133218-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: 30 दिसंबर को जारी होगी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: 30 दिसंबर को जारी होगी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Sun, 23 Nov 2025 10:31 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए विभागीय तैयारियां जोरों पर हैं। चरणबद्ध तरीके से प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। अब बोर्ड की ओर से केंद्रों का निर्धारण कर अंतिम सूची 30 दिसंबर को जारी की जाएगी। 24 नवंबर तक भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट अपलोड करने के निर्देश थे।
जिले के सभी राजकीय, एडेड और वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों ने भौतिक संसाधन युक्त सुविधाओं का ब्योरा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। अब केंद्र निर्धारण के लिए गठित तहसील समितियों की संस्तुति सहित आख्या डीआईओएस के माध्यम से परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गई है।
बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से 26 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 8:20 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पानी दोपहर 2 से 5:15 बजे तक होंगी। इस सत्र की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है। जिले में सभी माध्यमिक विद्यालयों द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किए गए ब्योरे का तहसीलों में गठित समितियों द्वारा सत्यापन किया जा रहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया ने बताया कि ऑनलाइन तरीके से चयनित परीक्षा केंद्रों की सूची जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के अवलोकन के लिए 27 नवंबर तक अपलोड की जाएगी। तैयारियां तेजी से आगे बढ़ाई जा रही हैं।
Trending Videos
जिले के सभी राजकीय, एडेड और वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों ने भौतिक संसाधन युक्त सुविधाओं का ब्योरा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। अब केंद्र निर्धारण के लिए गठित तहसील समितियों की संस्तुति सहित आख्या डीआईओएस के माध्यम से परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से 26 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 8:20 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पानी दोपहर 2 से 5:15 बजे तक होंगी। इस सत्र की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है। जिले में सभी माध्यमिक विद्यालयों द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किए गए ब्योरे का तहसीलों में गठित समितियों द्वारा सत्यापन किया जा रहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया ने बताया कि ऑनलाइन तरीके से चयनित परीक्षा केंद्रों की सूची जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के अवलोकन के लिए 27 नवंबर तक अपलोड की जाएगी। तैयारियां तेजी से आगे बढ़ाई जा रही हैं।