{"_id":"69233cf958f18a56dd0cfbb3","slug":"ots-relief-80-thousand-people-hapur-news-c-135-1-hpr1002-133209-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"ओटीएस : 80 हजार उपभोक्ताओं के बिलों से हटेगा सरचार्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ओटीएस : 80 हजार उपभोक्ताओं के बिलों से हटेगा सरचार्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Sun, 23 Nov 2025 10:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में इस बार जिले के करीब 80 हजार उपभोक्ता शामिल होंगे। योजना का पहला चरण एक दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। दो किलोवाट तक घरेलू और एक किलोवाट वाले व्यावसायिक उपभोक्ता योजना के पात्र होंगे। साथ ही 8 हजार से अधिक बिजली चोरी के मामले भी योजना में निस्तारित होंगे। ऐसे उपभोक्ताओं को राजस्व निर्धारण में 50 फीसदी तक छूट मिलेगी।
बिजली बिलों पर लगे सरचार्ज को माफ करने के लिए हर साल ओटीएस योजना आती है। इसमें श्रेणीवार उपभोक्ता और छूट होती है, लेकिन इस बार योजना में बड़ा बदलाव किया गया है। पहली बार मूलधन में भी 25 फीसदी छूट देने की तैयारी है, इसकी घोषणा योजना में की जा चुकी है।
जिले में दो किलोवाट वाले घरेलू और एक किलोवाट वाले व्यावसायिक श्रेणी में करीब 80 हजार उपभोक्ता हैं। जिन्हें इस योजना से जोड़ा गया है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि सरचार्ज माफी तो सभी के लिए एक समान होगी, लेकिन मूलधन में 25 फीसदी छूट उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगी, जो योजना के पहले ही चरण में एक मुश्त भुगतान कर देंगे। दूसरे चरण में आवेदन करने पर 20 फीसदी और तीसरे चरण में आवेदन करने पर मूलधन में महज 15 फीसदी ही छूट मिलेगी।
इसी तरह विद्युत चोरी के प्रकरणों में पंजीकरण करने पर राजस्व निर्धारण में 50 प्रतिशत तक छूट मिलेगी, जिले में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या करीब आठ हजार है। इन पर तीन करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगा है।
तीन चरणों में कर सकेंगे आवेदन-
* योजना का पहला चरण एक दिसंबर से 31 दिसंबर।
* योजना का दूसरा चरण एक जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक।
* योजना का तीसरा चरण 01 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक जारी रहेगा।
मासिक किश्तों में भी कर सकेंगे भुगतान-
अधिशासी अभियंता अशीष कौशल ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना के तहत उपभोक्ता मासिक किश्तों में भुगतान कर सकेंगे। 750 रुपये मासिक किश्त से भुगतान करने पर मूलधन में 10 फीसदी और 500 रुपये मासिक किश्त में भुगतान करने पर पांच मूलधन में पांच फीसदी की छूट मिलेगी।
एक दिसंबर से करें आवेदन-
बिजली बिल राहत योजना के जिले में करीब 80 हजार उपभोक्ता पात्र हैं। एक दिसंबर से दो हजार रुपये पंजीकरण शुल्क के साथ उपभोक्ता आवेदन कर सकेंगे। बिजली चोरी के प्रकरणों का भी योजना में निस्तारण होगा। - एसके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता।
Trending Videos
बिजली बिलों पर लगे सरचार्ज को माफ करने के लिए हर साल ओटीएस योजना आती है। इसमें श्रेणीवार उपभोक्ता और छूट होती है, लेकिन इस बार योजना में बड़ा बदलाव किया गया है। पहली बार मूलधन में भी 25 फीसदी छूट देने की तैयारी है, इसकी घोषणा योजना में की जा चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में दो किलोवाट वाले घरेलू और एक किलोवाट वाले व्यावसायिक श्रेणी में करीब 80 हजार उपभोक्ता हैं। जिन्हें इस योजना से जोड़ा गया है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि सरचार्ज माफी तो सभी के लिए एक समान होगी, लेकिन मूलधन में 25 फीसदी छूट उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगी, जो योजना के पहले ही चरण में एक मुश्त भुगतान कर देंगे। दूसरे चरण में आवेदन करने पर 20 फीसदी और तीसरे चरण में आवेदन करने पर मूलधन में महज 15 फीसदी ही छूट मिलेगी।
इसी तरह विद्युत चोरी के प्रकरणों में पंजीकरण करने पर राजस्व निर्धारण में 50 प्रतिशत तक छूट मिलेगी, जिले में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या करीब आठ हजार है। इन पर तीन करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगा है।
तीन चरणों में कर सकेंगे आवेदन-
* योजना का पहला चरण एक दिसंबर से 31 दिसंबर।
* योजना का दूसरा चरण एक जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक।
* योजना का तीसरा चरण 01 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक जारी रहेगा।
मासिक किश्तों में भी कर सकेंगे भुगतान-
अधिशासी अभियंता अशीष कौशल ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना के तहत उपभोक्ता मासिक किश्तों में भुगतान कर सकेंगे। 750 रुपये मासिक किश्त से भुगतान करने पर मूलधन में 10 फीसदी और 500 रुपये मासिक किश्त में भुगतान करने पर पांच मूलधन में पांच फीसदी की छूट मिलेगी।
एक दिसंबर से करें आवेदन-
बिजली बिल राहत योजना के जिले में करीब 80 हजार उपभोक्ता पात्र हैं। एक दिसंबर से दो हजार रुपये पंजीकरण शुल्क के साथ उपभोक्ता आवेदन कर सकेंगे। बिजली चोरी के प्रकरणों का भी योजना में निस्तारण होगा। - एसके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता।