{"_id":"6931c114ecad4924ab0ed48a","slug":"stylish-ear-muff-hapur-news-c-135-1-hpr1005-133736-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: सर्द हवाओं से बचाएंगे स्टाइलिश ईयर मफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: सर्द हवाओं से बचाएंगे स्टाइलिश ईयर मफ
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Thu, 04 Dec 2025 10:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। सर्दियां शुरू होते ही स्टाइलिश ईयर मफ्स ( गर्म रखने वाले कानों के कवर) की मांग बढ़ने लगी है। फैशन के साथ-साथ सर्द हवाओं से बचाने में ये मददगार साबित हो रहे हैं। बाजार में युवाओं और बच्चों के लिए कई वैरायटी में ये उपलब्ध हैं।
सर्दी में कानों के जरिए लगने वाली ठंड से भी लोग अधिक बीमार पड़ते हैं। इसलिए सड़क पर चलते समय लोग सिर पर टोपी और कानों को ढकने के लिए ईयर मफ का इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार इनकी मांग अधिक है। गोल मार्केट के व्यापारी सचिन गर्ग ने बताया कि युवाओं व बच्चों के लिए कई प्रकार के ईयर मफ उपलब्ध हैं। यह पहनने में आरामदायक होते हैं। फॉक्स फर और वैलवेट लाइनिंग के साथ यह कानों को गर्म रखते हैं। इससे लोग ठंडी हवा और कान के दर्द को रोकते हैं। सर्दियों में महिलाओं के लिए स्कैटिंग, लंबी पैदल यात्रा में ईयर मफ लाभदायक है। किसी भी सिर के आकार में यह आराम से फिट हो जाते हैं। इनकी कीमत 250 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में उपलब्ध हैं। यह मखमल का बना होता है। लगभग हर रंग में यह दुकानों पर मौजूद हैं। बच्चों के लिए कार्टून वाले कैप और ईयर मफ इस बार अधिक आए हैं।
Trending Videos
सर्दी में कानों के जरिए लगने वाली ठंड से भी लोग अधिक बीमार पड़ते हैं। इसलिए सड़क पर चलते समय लोग सिर पर टोपी और कानों को ढकने के लिए ईयर मफ का इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार इनकी मांग अधिक है। गोल मार्केट के व्यापारी सचिन गर्ग ने बताया कि युवाओं व बच्चों के लिए कई प्रकार के ईयर मफ उपलब्ध हैं। यह पहनने में आरामदायक होते हैं। फॉक्स फर और वैलवेट लाइनिंग के साथ यह कानों को गर्म रखते हैं। इससे लोग ठंडी हवा और कान के दर्द को रोकते हैं। सर्दियों में महिलाओं के लिए स्कैटिंग, लंबी पैदल यात्रा में ईयर मफ लाभदायक है। किसी भी सिर के आकार में यह आराम से फिट हो जाते हैं। इनकी कीमत 250 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में उपलब्ध हैं। यह मखमल का बना होता है। लगभग हर रंग में यह दुकानों पर मौजूद हैं। बच्चों के लिए कार्टून वाले कैप और ईयर मफ इस बार अधिक आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन