सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hardoi News ›   A man carrying a reward of 25,000 rupees was injured in an encounter with police, and five arrested.

Hardoi News: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पुलिस की गोली से घायल, पांच गिरफ्तार

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Tue, 28 Oct 2025 10:54 PM IST
विज्ञापन
A man carrying a reward of 25,000 rupees was injured in an encounter with police, and five arrested.
फोटो-01- पुलिस मुठभेड़ में घायल कपिल को ले जाते पुलिस कर्मी। स्रोत: पुलिस विभाग
विज्ञापन
कछौना। कोतवाली क्षेत्र के सुठेना-तीरथपुर मार्ग पर तीरथपुर कुड़ा गांव के पास सोमवार रात पुलिस की एक हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़ हो गई।

आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने उसके अलावा पांच अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। इसमें चोरी के जेवर आदि की खरीदारी करने वाले तीन दुकानदार भी शामिल हैं। पुलिस को आरोपियों के पास दो लाख, आठ हजार, 750 रुपये और जेवर मिले हैं। गोली लगने से घायल आरोपी समेत दो आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पूछताछ में आरोपियों ने सात चोरी की वारदात करने की बात कबूली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पश्चिमी बाजार निवासी मुकेश ने पिछले साल 28 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि 27 सितंबर की रात चोर उनके बंद मकान से 70 हजार रुपये नकद और लाखों के जेवर चोरी कर ले गए थे। एएसपी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में कई चोरियों में जांच के दौरान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समसपुर निवासी कपिल, नटपुरवा निवासी निखिल उर्फ विक्रम उर्फ विक्की और उन्नाव जनपद के कोतवाली क्षेत्र के मोतीनगर निवासी सूरज के नाम प्रकाश में आए थे। आरोपियों की काफी समय से तलाश की जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी क्रम में सोमवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि कपिल सुठेना-तीरथपुर मार्ग पर कुड़ा गांव के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर घेराबंदी की। वहां एक शख्स पैदल जाते दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह भागने लगा। दावा है कि इस दौरान उस शख्स ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायर कर दिया जिससे उस शख्स के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल ने अपना नाम कपिल बताया। आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। आरोपी के पास से एक तमंचा, एक कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किया गया। एएसपी ने बताया कि आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ आठ चोरियों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

मुठभेड़ में घायल आरोपी के दो साथी और तीन दुकानदार गिरफ्तार
आरोपी कपिल के साथ मिलकर चोरी करने वाले आरोपी निखिल उर्फ विक्रम उर्फ निक्की और सूरज को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। साथ में जिन तीन दुकानदारों के यहां आरोपी आभूषण बेचते थे। उनको भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी दुकानदार अमित कुमार वैश्य और नीलू उर्फ स्पर्श वैश्य, लखनऊ जनपद के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के पश्चिम शिवाला मंदिर निवासी महेंद्र कुमार सोनी शामिल हैं। आरोपियों के पास से दो लाख, आठ हजार, 750 रुपये और चांदी की आठ जोड़ी पायल बरामद की गई हैं। आरोपी निखिल पर एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

इन चोरियों को आरोपियों ने दिया था अंजाम
पूछताछ में आरोपी निखिल और सूरज ने आरोपी कपिल के साथ सात चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इसमें 21 जुलाई 2025 को कोतवाली क्षेत्र के नैंरा गांव में, चार सितंबर को तकिया पतसेनी गांव में और 27 सितंबर को पश्चिम बाजार में, 22 जुलाई 2025 को कमालपुर में, सात अगस्त को ज्ञानपुर में, 25 अगस्त को पहांवा गांव में और आठ अक्तूबर को पडनी गांव में जेवर और नकदी चोरी करने की बात बताई है। इसके अलावा आरोपी कपिल ने 19 मई 2025 को तकिया पतसैनी गांव में चोरी की बात कबूल की है।

आरोपी कपिल पर पहले से 15 मुकदमे
आरोपी कपिल पर पहले से 15 मुकदमें पंजीकृत हैं। कछौना कोतवाली में सात, बघौली में तीन, संडीला और मल्लावां में दो-दो और बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में एक मुकदमा पंजीकृत है। इसमें आर्म्स एक्ट, चोरी, लूट, डकैती आदि धाराएं शामिल हैं।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में ये रहे शामिल
मुठभेड़ और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोतवाल प्रेमसागर समेत पुलिस कर्मी शामिल रहे जिसमें उप निरीक्षक राजेश सिंह, शुभम सिंह, विशाल पुंडीर, सिपाही अरविंद, रवि, विकास, तूफान, बंटी, प्रेम शामिल रहे। सर्विलांस टीम से प्रभारी उप निरीक्षक राजेश, सिपाही अनिल, ओमवीर, नितिन और यादवेंद्र शामिल रहे।

फोटो-01- पुलिस मुठभेड़ में घायल कपिल को ले जाते पुलिस कर्मी। स्रोत: पुलिस विभाग

फोटो-01- पुलिस मुठभेड़ में घायल कपिल को ले जाते पुलिस कर्मी। स्रोत: पुलिस विभाग

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed