{"_id":"6900fccd1986dc3603004550","slug":"bedsheets-of-the-prescribed-colour-will-be-available-at-savajaypur-chc-hardoi-news-c-213-1-hra1004-139468-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: सवाजयपुर सीएचसी पर दिन के हिसाब से तय रंग की मिलेंगी चादरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: सवाजयपुर सीएचसी पर दिन के हिसाब से तय रंग की मिलेंगी चादरें
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। मरीजों को संक्रमण से बचाने के लिए शासन ने अस्पताल में बेडों पर हर रोज तय रंग की चादर बिछाने की व्यवस्था दी है।
इसका पालन होना तो दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेडों पर चादर तक बिछाई नहीं जाती थीं। वहीं, चादरों की धुलाई पर भी रुपये खर्च हो रहे थे। अमर उजाला ने मंगलवार के अंक में इससे जुड़ी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद जिम्मेदारों की नींद टूटी और अब दिन के हिसाब से तय रंग की चादर बिछाए जाने का पालन कराने के आदेश दिए गए हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ सफाई को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गईं और इन पर अच्छा खासा पैसा खर्चा किया जा रहा है। इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल में व्यवस्थाएं काफी बदतर हैं। मरीजों के बेडों पर चादरें तक नहीं बिछाई जातीं और सफाई न करनी पड़े, इसके लिए रबर की सीट बिछा दी जाती है। सफाई करने के लिए हर सीएचसी पर 10 से 12 हजार रुपये मासिक का टेंडर दिया जाता है। सीएचसी पर साफ सफाई को लेकर हो रहे गोलमाल और चादरें बिछाए न जाने की खबर को अमर उजाला ने मंगलवार के अंक में ‘सीएचसी में मरीजों के बेड पर नहीं बिछी चादर’ शीर्षक से खबर को प्रकाशित किया। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवनाथ पांडेय ने खबर का संज्ञान लेते हुए सभी सीएचसी पर हर रोज अलग-अलग रंग की चादर बिछाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी बेडों पर कंबल और तकिया की उपलब्धता भी रखने को कहा है। निर्देश आते ही सीएचसी पर व्यवस्थाएं सुधरती नजर आईं।
किस दिन किस रंग की बिछेगी चादर
सोमवार-सफेद
मंगलवार- नारंगी
बुधवार- हरा
गुरुवार- पीला
शुक्रवार- पिंक व हल्का नीला
शनिवार- गहरा नीला
रविवार-लाल व भूरा रंग का बिछेगा चादर
इसका पालन होना तो दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेडों पर चादर तक बिछाई नहीं जाती थीं। वहीं, चादरों की धुलाई पर भी रुपये खर्च हो रहे थे। अमर उजाला ने मंगलवार के अंक में इससे जुड़ी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद जिम्मेदारों की नींद टूटी और अब दिन के हिसाब से तय रंग की चादर बिछाए जाने का पालन कराने के आदेश दिए गए हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ सफाई को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गईं और इन पर अच्छा खासा पैसा खर्चा किया जा रहा है। इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल में व्यवस्थाएं काफी बदतर हैं। मरीजों के बेडों पर चादरें तक नहीं बिछाई जातीं और सफाई न करनी पड़े, इसके लिए रबर की सीट बिछा दी जाती है। सफाई करने के लिए हर सीएचसी पर 10 से 12 हजार रुपये मासिक का टेंडर दिया जाता है। सीएचसी पर साफ सफाई को लेकर हो रहे गोलमाल और चादरें बिछाए न जाने की खबर को अमर उजाला ने मंगलवार के अंक में ‘सीएचसी में मरीजों के बेड पर नहीं बिछी चादर’ शीर्षक से खबर को प्रकाशित किया। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवनाथ पांडेय ने खबर का संज्ञान लेते हुए सभी सीएचसी पर हर रोज अलग-अलग रंग की चादर बिछाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी बेडों पर कंबल और तकिया की उपलब्धता भी रखने को कहा है। निर्देश आते ही सीएचसी पर व्यवस्थाएं सुधरती नजर आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
किस दिन किस रंग की बिछेगी चादर
सोमवार-सफेद
मंगलवार- नारंगी
बुधवार- हरा
गुरुवार- पीला
शुक्रवार- पिंक व हल्का नीला
शनिवार- गहरा नीला
रविवार-लाल व भूरा रंग का बिछेगा चादर