{"_id":"692f2435405dd9af6f030049","slug":"food-and-logistics-department-will-build-quota-shops-with-an-investment-of-rs-190-crore-hardoi-news-c-213-1-hra1001-141200-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: 1.90 करोड़ से खाद्य और रसद विभाग बनवाएगा कोटा की दुकानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: 1.90 करोड़ से खाद्य और रसद विभाग बनवाएगा कोटा की दुकानें
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित कोटा की दुकानों को घरों से अब सार्वजनिक स्थानों पर शिफ्ट किए जाने के लिए गति दी गई है। मनरेगा के साथ ही खाद्य और रसद विभाग ने भी काम शुरू किया है। खाद्य और रसद विभाग करीब 1.90 करोड़ रुपये खर्च कर 19 गांवों में कोटा की दुकानों को बनवाएगा।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अभी तक कोटेदार अपने ही मकान में दुकान का संचालन करते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोटे की दुकान संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनवाए जाने को प्राथमिकता दी है। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता पर मनरेगा की मद से ग्राम्य विकास विभाग ने काम शुरू कराया है। चालू वित्तीय वर्ष में वैसे 150 कोटे की दुकानों को बनवाया जा रहा है। इसमें 19 दुकानों को खाद्य और रसद विभाग की तरफ से बनवाया जाएगा। शासन ने दुकानों को बनवाए जाने के लिए प्रति दुकान करीब तीन-तीन लाख रुपये भी दिए हैं।
-- -
इन ग्राम पंचायतों में खाद्य और रसद विभाग बनवाएगा दुकान
जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि विभागीय मद से 19 दुकानों को बनवाया जाएगा। विकास खंड टोडरपुर के जमुरा, अहिरोरी के राव बहादुर, सांडी के बेहटाहारी, संडीला के अटसलिया, शाहाबाद के वासितनगर, भरावन के लोधौरा, ऐरा काकेमऊ और भरावन, भरखनी के रहतौरा, हरपालपुर के बंहरौली, हरियावां के मुरादपुर और बाबूपुर कचनारी, पिहानी के अरुआ, बिलग्राम के रामपुर मझियारा, मल्लावां के कोडरमऊ, माधौगंज के पन्यौरा, कछौना के गाजू और बावन के बेहटा गोकुल में विभागीय मद से दुकानों का काम कराया जाएगा।
-- -
गांवों में अब कोटे की दुकानों को सार्वजनिक स्थानों पर संचालित किए जाने पर शासन ने जोर दिया है। इसके लिए अन्नपूर्णा भवनों को बनवाया जा रहा है। अभी तक मनरेगा मद से ग्राम पंचायतों के माध्यम से काम कराया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में शासन ने जिले की 19 दुकानों को बनवाए जाने के लक्ष्य के साथ ही वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी है। पहली किस्त में रुपये भी शासन से मिलने की जानकारी है। -दिलीप कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी
Trending Videos
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अभी तक कोटेदार अपने ही मकान में दुकान का संचालन करते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोटे की दुकान संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनवाए जाने को प्राथमिकता दी है। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता पर मनरेगा की मद से ग्राम्य विकास विभाग ने काम शुरू कराया है। चालू वित्तीय वर्ष में वैसे 150 कोटे की दुकानों को बनवाया जा रहा है। इसमें 19 दुकानों को खाद्य और रसद विभाग की तरफ से बनवाया जाएगा। शासन ने दुकानों को बनवाए जाने के लिए प्रति दुकान करीब तीन-तीन लाख रुपये भी दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन ग्राम पंचायतों में खाद्य और रसद विभाग बनवाएगा दुकान
जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि विभागीय मद से 19 दुकानों को बनवाया जाएगा। विकास खंड टोडरपुर के जमुरा, अहिरोरी के राव बहादुर, सांडी के बेहटाहारी, संडीला के अटसलिया, शाहाबाद के वासितनगर, भरावन के लोधौरा, ऐरा काकेमऊ और भरावन, भरखनी के रहतौरा, हरपालपुर के बंहरौली, हरियावां के मुरादपुर और बाबूपुर कचनारी, पिहानी के अरुआ, बिलग्राम के रामपुर मझियारा, मल्लावां के कोडरमऊ, माधौगंज के पन्यौरा, कछौना के गाजू और बावन के बेहटा गोकुल में विभागीय मद से दुकानों का काम कराया जाएगा।
गांवों में अब कोटे की दुकानों को सार्वजनिक स्थानों पर संचालित किए जाने पर शासन ने जोर दिया है। इसके लिए अन्नपूर्णा भवनों को बनवाया जा रहा है। अभी तक मनरेगा मद से ग्राम पंचायतों के माध्यम से काम कराया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में शासन ने जिले की 19 दुकानों को बनवाए जाने के लक्ष्य के साथ ही वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी है। पहली किस्त में रुपये भी शासन से मिलने की जानकारी है। -दिलीप कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी