{"_id":"692f23cec0187e7e300cb131","slug":"kashi-and-janata-express-were-also-partially-cancelled-due-to-fog-hardoi-news-c-213-1-hra1004-141221-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: काशी और जनता एक्सप्रेस भी कोहरे के चलते आंशिक निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: काशी और जनता एक्सप्रेस भी कोहरे के चलते आंशिक निरस्त
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। सर्दियों में कोहरे और धुंध के मद्देनजर रेलवे ने एक बार फिर दो जोड़ी ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया है। ट्रेनें दो दिसंबर से 14 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में निरस्त रहेंगी। वहीं, दो जोड़ी ट्रेन पहले ही आंशिक निरस्त की जा चुकी हैं। इस कारण दैनिक यात्रियों को भी ट्रेनों से सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी तक हावड़ा से काठगोदाम के बीच ट्रेन संख्या 13019 व 13020 बाघ एक्सप्रेस और अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15909 व 15910 को पहले से ही निरस्त कर रखा है। इन नियमितों के संचालन के दिन कम होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। वहीं अब अन्य दो जोड़ी ट्रेनें भी आंशिक निरस्त कर दी गई हैं। मंडल वरिष्ठ वाणिज्य रेल प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि बनारस और देहरादून के बीच चलने वाली ट्रेन 15119 व 15120 जनता एक्सप्रेस दिसंबर, जनवरी और फरवरी में अलग-अलग दिनों पर निरस्त रहेंगी। ट्रेन संख्या 15119 जनता एक्सप्रेस सप्ताह में सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को अपने शुरुआती स्टेशन बनारस से नहीं चलेगी।
ट्रेन 15120 जनता एक्सप्रेस सप्ताह में मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को देहरादून से नहीं चलेगी। इसी प्रकार बनारस से नई दिल्ली के बीच काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी विभिन्न दिनों पर निरस्त रहेगी। ट्रेन 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को बनारस से नहीं चलेगी। ट्रेन 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस बुधवार और शनिवार को नई दिल्ली से नहीं चलेगी।
Trending Videos
रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी तक हावड़ा से काठगोदाम के बीच ट्रेन संख्या 13019 व 13020 बाघ एक्सप्रेस और अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15909 व 15910 को पहले से ही निरस्त कर रखा है। इन नियमितों के संचालन के दिन कम होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। वहीं अब अन्य दो जोड़ी ट्रेनें भी आंशिक निरस्त कर दी गई हैं। मंडल वरिष्ठ वाणिज्य रेल प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि बनारस और देहरादून के बीच चलने वाली ट्रेन 15119 व 15120 जनता एक्सप्रेस दिसंबर, जनवरी और फरवरी में अलग-अलग दिनों पर निरस्त रहेंगी। ट्रेन संख्या 15119 जनता एक्सप्रेस सप्ताह में सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को अपने शुरुआती स्टेशन बनारस से नहीं चलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेन 15120 जनता एक्सप्रेस सप्ताह में मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को देहरादून से नहीं चलेगी। इसी प्रकार बनारस से नई दिल्ली के बीच काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी विभिन्न दिनों पर निरस्त रहेगी। ट्रेन 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को बनारस से नहीं चलेगी। ट्रेन 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस बुधवार और शनिवार को नई दिल्ली से नहीं चलेगी।