{"_id":"5def93668ebc3e87de7dfa2c","slug":"friends-gave-onions-to-the-groom-in-a-box-of-sweets","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी: दूल्हे को तोहफे के तौर पर मिठाई के डिब्बे में दोस्तों ने दिया प्याज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: दूल्हे को तोहफे के तौर पर मिठाई के डिब्बे में दोस्तों ने दिया प्याज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 10 Dec 2019 06:15 PM IST
विज्ञापन
दोस्तों से उपहार में मिले डिब्बे में निकला प्याज देखते मोहम्मद आसिफ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
हरदोई जिले के शाहाबाद में प्याज की आसमान चढ़ती कीमतों ने इसकी कद्र इतनी बढ़ा दी है कि अब शादी में तोहफे के तौर पर भी मिठाई के डिब्बे में प्याज दी जा रही है। पढ़ने और सुनने में यह अटपटा लग सकता है, लेकिन सोमवार रात शाहाबाद कस्बे में आयोजित एक दावत-ए-वलीमा में कुछ ऐसा ही हुआ।
चार दोस्तों ने मिठाई के डिब्बे में अपने मित्र को प्याज उपहार में दी। पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला खलील निवासी मोहम्मद आसिफ की शादी के बाद दावत-ए-वलीमा का आयोजन सोमवार रात कस्बे के आवास विकास कालोनी में स्थित एक मैरिज लॉन में किया गया था।
Trending Videos
चार दोस्तों ने मिठाई के डिब्बे में अपने मित्र को प्याज उपहार में दी। पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला खलील निवासी मोहम्मद आसिफ की शादी के बाद दावत-ए-वलीमा का आयोजन सोमवार रात कस्बे के आवास विकास कालोनी में स्थित एक मैरिज लॉन में किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
धूमधाम के साथ हो रहे इस आयोजन में मोहम्मद आसिफ के दोस्त कस्बा निवासी फैज हैदर वारसी, डा. मनीष शर्मा, उमेश चौधरी और रेहान खां भी उपहार लेकर पहुंचे। चारों दोस्तों ने मोहम्मद आसिफ को जो उपहार दिया उसे उनके सामने ही खोलने की जिद भी की।
खुशनुमा माहौल में आसिफ ने दोस्तों से उपहार में मिले डिब्बे को खोलकर देखा तो उसमें प्याज था। कुछ ही देर में इसकी चर्चा मैरिज लॉन में मौजूद हर शख्स की जुबां पर हो गई। चारों दोस्तों का कहना है कि अब प्याज की कीमत इस लायक हो चुकी है कि इसे उपहार के तौर पर भी दिया जा सकता है।
खुशनुमा माहौल में आसिफ ने दोस्तों से उपहार में मिले डिब्बे को खोलकर देखा तो उसमें प्याज था। कुछ ही देर में इसकी चर्चा मैरिज लॉन में मौजूद हर शख्स की जुबां पर हो गई। चारों दोस्तों का कहना है कि अब प्याज की कीमत इस लायक हो चुकी है कि इसे उपहार के तौर पर भी दिया जा सकता है।