{"_id":"6931bf852a86f9b92d07f607","slug":"to-save-the-tar-road-cc-road-and-drain-will-be-constructed-inside-the-populated-area-hardoi-news-c-213-1-hra1001-141310-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: डामरवाली सड़क को बचाने के लिए आबादी के अंदर सीसी रोड और नाली बनेंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: डामरवाली सड़क को बचाने के लिए आबादी के अंदर सीसी रोड और नाली बनेंगी
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। आबादी के अंदर डामरवाली सड़क के बार-बार क्षतिग्रस्त होने के चलते लोक निर्माण विभाग ने अब ऐसे भाग को आरसीसी बनवाए जाने की कार्ययोजना बनाई है।
लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर शासन ने आबादी के अंदर मार्ग और नाली को आरसीसी बनवाए जाने के साथ ही अन्य मार्गों को भी दुरुस्त कराने की मंजूरी दी है। शासन ने पांच मार्गों पर काम कराने के लिए एक करोड़, छह लाख से अधिक रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी है। काम कराने के लिए 61 लाख से अधिक रुपये भी दे दिए हैं। विभाग ने काम कराए जाने की प्रक्रिया शुरू करा दी है।
बरसात और अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त होने वाले मार्गों को विशेष मरम्मत श्रेणी में दुरुस्त कराया जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने बरसात और अन्य कारणों के साथ ही आबादी के अंदर जलभराव के कारण खराब होने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए आरसीसी बनवाए जाने की कार्ययोजना बनाई है। शासन ने भी विभाग के प्रस्ताव पर विशेष मरम्मत योजना में मंजूरी दे दी है। शासन ने पांच मार्गों को विशेष मरम्मत योजना में दुरुस्त कराने के लिए एक करोड़, 22 लाख, 66 हजार रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी है। काम कराने के लिए 61 लाख, 36 हजार रुपये भी दे दिए हैं।
-- -
इन मार्गों पर कराया जाएगा विशेष मरम्मत का काम
-पलिया-लखनऊ मार्ग से कटौना-कुंवरपुर-रामपुर चिमला-नस्योली डामर मार्ग पर।
-आमतारा से सहुआपुर संपर्क मार्ग।
-ऐजा से सकरा-इटौरिया और बबनापुर होते हुए बावन संपर्क मार्ग।
- एनएच-731 से कटौना खेड़ा-कुंवरपुर रामपुर-उधरनपुर होते हुए चिमना-नस्योली डामर मार्ग पर उधरपुर गांव में सीसी रोड और नाली का काम।
-बिलग्राम-सांडी-अल्लागंज पर 12वें किलोमीटर पर आरसीसी नाली का काम।
-- -
विशेष मरम्मत योजना में मार्गों को दुरुस्त कराए जाने के लिए शासन से स्वीकृति मिलनी शुरु हो गई है। पांच मार्गों को दुरुस्त कराने के लिए शासन से मंजूरी मिली है। काम समय से पूरा कराए जाने के लिए प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही काम भी शुरू करा दिया जाएगा। -मनिंदर सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी
Trending Videos
लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर शासन ने आबादी के अंदर मार्ग और नाली को आरसीसी बनवाए जाने के साथ ही अन्य मार्गों को भी दुरुस्त कराने की मंजूरी दी है। शासन ने पांच मार्गों पर काम कराने के लिए एक करोड़, छह लाख से अधिक रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी है। काम कराने के लिए 61 लाख से अधिक रुपये भी दे दिए हैं। विभाग ने काम कराए जाने की प्रक्रिया शुरू करा दी है।
बरसात और अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त होने वाले मार्गों को विशेष मरम्मत श्रेणी में दुरुस्त कराया जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने बरसात और अन्य कारणों के साथ ही आबादी के अंदर जलभराव के कारण खराब होने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए आरसीसी बनवाए जाने की कार्ययोजना बनाई है। शासन ने भी विभाग के प्रस्ताव पर विशेष मरम्मत योजना में मंजूरी दे दी है। शासन ने पांच मार्गों को विशेष मरम्मत योजना में दुरुस्त कराने के लिए एक करोड़, 22 लाख, 66 हजार रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी है। काम कराने के लिए 61 लाख, 36 हजार रुपये भी दे दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन मार्गों पर कराया जाएगा विशेष मरम्मत का काम
-पलिया-लखनऊ मार्ग से कटौना-कुंवरपुर-रामपुर चिमला-नस्योली डामर मार्ग पर।
-आमतारा से सहुआपुर संपर्क मार्ग।
-ऐजा से सकरा-इटौरिया और बबनापुर होते हुए बावन संपर्क मार्ग।
- एनएच-731 से कटौना खेड़ा-कुंवरपुर रामपुर-उधरनपुर होते हुए चिमना-नस्योली डामर मार्ग पर उधरपुर गांव में सीसी रोड और नाली का काम।
-बिलग्राम-सांडी-अल्लागंज पर 12वें किलोमीटर पर आरसीसी नाली का काम।
विशेष मरम्मत योजना में मार्गों को दुरुस्त कराए जाने के लिए शासन से स्वीकृति मिलनी शुरु हो गई है। पांच मार्गों को दुरुस्त कराने के लिए शासन से मंजूरी मिली है। काम समय से पूरा कराए जाने के लिए प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही काम भी शुरू करा दिया जाएगा। -मनिंदर सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी