{"_id":"6931bfb50d4cc363d3086001","slug":"notice-to-bdo-on-irregularities-in-cow-shelters-salary-of-ten-village-secretaries-withheld-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-141351-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: गोशालाओं में अव्यवस्थाओं पर बीडीओ को नोटिस, दस ग्राम सचिवों का वेतन रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: गोशालाओं में अव्यवस्थाओं पर बीडीओ को नोटिस, दस ग्राम सचिवों का वेतन रोका
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। गोशालाओं में व्यवस्थाओं को लेकर किए जा रहे दावों की पोल औचक निरीक्षण में खुल गई है। बिलग्राम विकास खंड की 17 गोशालाओं का औचक निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी ने कराया।
इस दौरान 10 गोशालाओं में मवेशियों के लिए न तो हरा चारा मिला और न साइलेज। एक गोशाला में तो भूसा और चोकर तक नहीं मिले। अब बिलग्राम के खंड विकास अधिकारी को नोटिस जारी करने के आदेश सीडीओ ने दिए हैं। साथ ही संबंधित स्थानों पर तैनात ग्राम सचिवों का वेतन रोकने के निर्देश भी सीडीओ ने दिए हैं।
बिलग्राम विकास खंड में स्थित गोशालाओं में मूलभूत सुविधाओं की जांच कराने के लिए सीडीओ सान्या छाबड़ा ने विशेष निरीक्षण कराया था। निरीक्षण में पता चला कि तरौली, सहोरा, रामपुर, हैबतपुर, सढि़यापुर, पिंडारी, गुजरई, चौधरियापुर स्थित गोशाला में साइलेज और हरे चारे की व्यवस्था नहीं मिली। सिराइच मऊ में साइलेज और हराचारा तो नहीं था, भूसा और चोकर भी उपलब्ध नहीं था।
इनमें से तीन गोशालाओं में अव्यवस्था के लिएग्राम विकास अधिकारी दिव्यांशु वर्मा, दो के लिए आर्यन राय और एक एक के लिए जितेंद्र कुमार गुप्ता, अशोक कुमार, राजेश कुमार और कमलेश कुमार कुशवाहा को जिम्मेदार माना गया है। सीडीओ सान्या छाबड़ा ने उक्त सभी ग्राम सचिवों का वेतन रोकनेे के निर्देश डीडीओ और डीपीआरओ को दिए है। खंड विकास अधिकारी नीरज शर्मा को निगरानी में लापरवाही करने के आरोप में नोटिस जारी करने के निर्देश डीडीओ को दिए हैं।
Trending Videos
इस दौरान 10 गोशालाओं में मवेशियों के लिए न तो हरा चारा मिला और न साइलेज। एक गोशाला में तो भूसा और चोकर तक नहीं मिले। अब बिलग्राम के खंड विकास अधिकारी को नोटिस जारी करने के आदेश सीडीओ ने दिए हैं। साथ ही संबंधित स्थानों पर तैनात ग्राम सचिवों का वेतन रोकने के निर्देश भी सीडीओ ने दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिलग्राम विकास खंड में स्थित गोशालाओं में मूलभूत सुविधाओं की जांच कराने के लिए सीडीओ सान्या छाबड़ा ने विशेष निरीक्षण कराया था। निरीक्षण में पता चला कि तरौली, सहोरा, रामपुर, हैबतपुर, सढि़यापुर, पिंडारी, गुजरई, चौधरियापुर स्थित गोशाला में साइलेज और हरे चारे की व्यवस्था नहीं मिली। सिराइच मऊ में साइलेज और हराचारा तो नहीं था, भूसा और चोकर भी उपलब्ध नहीं था।
इनमें से तीन गोशालाओं में अव्यवस्था के लिएग्राम विकास अधिकारी दिव्यांशु वर्मा, दो के लिए आर्यन राय और एक एक के लिए जितेंद्र कुमार गुप्ता, अशोक कुमार, राजेश कुमार और कमलेश कुमार कुशवाहा को जिम्मेदार माना गया है। सीडीओ सान्या छाबड़ा ने उक्त सभी ग्राम सचिवों का वेतन रोकनेे के निर्देश डीडीओ और डीपीआरओ को दिए है। खंड विकास अधिकारी नीरज शर्मा को निगरानी में लापरवाही करने के आरोप में नोटिस जारी करने के निर्देश डीडीओ को दिए हैं।