{"_id":"62f50246b2c0920de736b0fd","slug":"hardoi-pac-digging-canal-in-search-of-drowned-youth-hardoi-news-knp712334561","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरदोईःडूबे युवक की तलाश में नहर खंगाल रही पीएसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरदोईःडूबे युवक की तलाश में नहर खंगाल रही पीएसी
विज्ञापन

फोटो-24- नहर पटरी पर उदास बैठे मृतक युवक के परिजन
- फोटो : HARDOI
बावन। लोनार कोतवाली क्षेत्र में सहोरा गांव के पास बुधवार शाम दोस्तों के साथ शारदा नहर में नहाते समय डूबे युवक का गुरुवार शाम तक सुराग नहीं मिला सका। सुबह सीतापुर से आए पीएसी जवान स्टीमर के जरिये युवक की तलाश में नहर खंगालते रहे।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलू थोक उत्तरी निवासी गोविंद (23) बुधवार को भट्टापुरवा निवासी कुछ दोस्तों के साथ सहोरा गांव के पास शारदा नहर में नहाने आया था।
इस दौरान वह गहरे पानी में जाकर डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में जाल डलवाकर तलाश की। अंधेरा होने के चलते सुराग नहीं लग सका।
गुरुवार को परिजनों की मांग पर सीतापुर से पीएसी (आपदा-बाढ़ राहत दल) के जवान आए। जवानों ने बावन चौकी के हेड कांस्टेबिल विनोद यादव के साथ स्टीमरों के जरिये सहोरा पुल से लेकर खुटेहना तक 10 किलोमीटर तक नहर में युवक की तलाश की।
इधर परिजनों ने दोस्तों पर रंजिश में नहर में धक्का देने का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी है। लोनार कोतवाल विनोद यादव ने बताया कि पीएसी की टीम युवक की तलाश में जुटी है।
विज्ञापन

Trending Videos
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलू थोक उत्तरी निवासी गोविंद (23) बुधवार को भट्टापुरवा निवासी कुछ दोस्तों के साथ सहोरा गांव के पास शारदा नहर में नहाने आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान वह गहरे पानी में जाकर डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में जाल डलवाकर तलाश की। अंधेरा होने के चलते सुराग नहीं लग सका।
गुरुवार को परिजनों की मांग पर सीतापुर से पीएसी (आपदा-बाढ़ राहत दल) के जवान आए। जवानों ने बावन चौकी के हेड कांस्टेबिल विनोद यादव के साथ स्टीमरों के जरिये सहोरा पुल से लेकर खुटेहना तक 10 किलोमीटर तक नहर में युवक की तलाश की।
इधर परिजनों ने दोस्तों पर रंजिश में नहर में धक्का देने का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी है। लोनार कोतवाल विनोद यादव ने बताया कि पीएसी की टीम युवक की तलाश में जुटी है।