{"_id":"692737134b21cec27c0ff398","slug":"teenage-girl-upset-with-her-boyfriend-hanged-herself-hardoi-news-c-12-1-knp1086-1341485-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: प्रेमी से नाराज किशोरी ने लगाया फंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: प्रेमी से नाराज किशोरी ने लगाया फंदा
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
सांडी। थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम प्रेमी से नाराज होकर किशोरी ने फंदा लगा लिया। जीवित होने की आस लिए परिजन उसको बावन सीएचसी ले गए। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता ने युवक पर पुत्री को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स के मुताबिक, उनकी पुत्री (17) का गांव के एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग था। एक साल पहले दोनों परिवारों की सहमति से दोनों का एक मंदिर विवाह करा दिया गया था। नाबालिग होने की वजह से पिता ने पुत्री को उसके ससुराल नहीं भेजा। बालिग होने के बाद ही ससुराल भेजने की बात कही थी। इस दौरान दोनों में फोन के माध्यम से बातचीत होती थी। बुधवार की शाम फोन से ही किशोरी की युवक के साथ कहासुनी हुई। इससे नाराज होकर वह कमरे में चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ देर बाद जब वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो दुपट्टे के फंदे से किशोरी लटकी मिली। जीवित होने की आस लिए परिजन फंदे से उतार कर उसको बावन सीएचसी ले गए। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता ने युवक पर पुत्री को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। किशोरी तीन बहनों में दूसरे नंबर पर थी। उसका कोई भाई नहीं है। थानाध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।